
जोधपुर। जैसलमेर रोड पर पूनियां की प्याऊ गांव में गोचर भूमि पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण के मामले में गत दिनों दो पक्षों के बीच बवाल और पथराव के संबंध में अब तक दस एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। इनकी जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (टीम) गठित की गई है। पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके तहत सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर अशोक आंजणा के नेतृत्व में निरीक्षक धु्रव प्रसाद व तेजकरण परिहार, एएसआइ पाबूदानसिंह व हनवंतसिंह, कांस्टेबल प्रेम कुमार व गोपालसिंह को शामिल किया गया है।
झंवर में नौ व राजीव गांधी में एक एफआइआर दर्ज
गत 29 जून की रात गोचर भूमि पर लगे पौधे व ट्री गार्ड उखाड़ दिए गए थे। इसको लेकर 30 जून को बवाल हो गया था। दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए थे और पथराव किया गया था। बीच-बचाव करने आई पुलिस पर भी पथराव किया गया था। वहीं, एक पक्ष के लोगों ने हाइवे जाम भी किया था। इस संबंध में झंवर थाने में नौ और राजीव गांधी नगर थाने में एक एफआइआर दर्ज की गई। इनमें पुलिस की तरफ से दो एफआइआर शामिल है। एसीपी अशोक आंजणा ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने के मामले में छह जनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। इनमें से पांच आरोपियों को हाइवे जाम करने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया है।
वहीं मण्डोर थाना पुलिस ने चैनपुरा में गोकुल की प्याऊ के पास कमला नगर प्रथम स्थित निर्माणाधीन मकान में सो रहे श्रमिकों के तीन मोबाइल चोरी करने के मामले में गुरुवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने चार अन्य नकबजनी करना कबूल किया है। थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि कमला नगर प्रथम में गोरधन टाक के निर्माणाधीन मकान में सो रहे श्रमिकों के तीन एन्ड्रॉयड मोबाइल गत 5 जुलाई की रात चोरी कर लिए गए थे। दूसरे दिन श्रमिकों को मोबाइल चोरी का पता लगा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी पहलूओं से मिले सुराग के आधार पर एसआइ सुमन के नेतृत्व में पुलिस ने मूलत: ब्यावर में जवाजा के किशनपुरा हाल मघजी की घाटी निवासी पवनसिंह (22) पुत्र संपतसिंह रावत व अर्जुनसिंह (24) पुत्र हालसिंह रावत को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही से तीन एन्ड्रॉयड मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने क्षेत्र में चार और नकबजनी करना कबूल किया है।
Published on:
07 Jul 2023 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
