15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर क्राइम फाइल : पति की रुसवाई, विवाहिता की आत्महत्या, धमकी और लूट से सिहरा शहर

मंगलवार की रात्रि को ममता ने सेल्फास की गोलियां खा ली।

5 min read
Google source verification
crime in jodhpur

jodhpur crime news, Woman Commit suicide, loot in jodhpur, dowry case in jodhpur, threat, opium smuggling in jodhpur, fire incident in jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur news

विवाहिता ने आत्महत्या की


लूणी/जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र के नंदवान गांव में मंगलवार देर रात्रि को विवाहिता ने सेल्फास की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली। लूणी थाना पुलिस ने बताया कि नंदवान निवासी ममता (२०) पुत्री धन्नाराम पटेल का विवाह छह माह पूर्व मोगड़ा कलां में हुआ था तथा चार दिनों से ममता अपने पीहर में ही रह रही थी। मंगलवार की रात्रि को ममता ने सेल्फास की गोलियां खा ली। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई व परिजन उसे जोधपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां ममता की देर रात्रि को मौत हो गई। पुलिस ने शव का मथुरादास माथुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर पीहर पक्ष को सौंप दिया।

-------------

दहेज हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, जेल भेजा

कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र के गुड़ा विश्नोईयान में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार सुमन उर्फ सुगड़ी का विवाह गुड़ा विश्नोईयान के सहीराम पुत्र जोराराम से हुआ था। गत रविवार को ससुराल में उसका शव टांके में मिला था। मृतका के पीहर पक्ष ने पति सहीराम सहित अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पति सहीराम को गिरफ्तार किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे में जांच जारी है।
---------


दवा व्यवसायी को धमकाने का एक आरोपी गिरफ्तार

शास्त्री सर्किल के पास स्थित दवा व्यवसायी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख रुपए मांगने के मामले में शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। दो अन्य का पता नहीं लग पाया है। उप निरीक्षक राजूराम ने बताया कि प्रकरण में देचू थानान्तर्गत भीलों की ढाणी निवासी सवाईराम (२२) पुत्र नरूराम भील को गिरफ्तार किया गया है। खारा निवासी मांगीलाल विश्नोई व पलीना निवासी नरपत की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि शास्त्री सर्किल के पास स्थित चौधरी मेडिकल के संचालक ओमाराम चौधरी के मोबाइल पर फोन करके आरोपियों ने पांच लाख रुपए मांगे थे। एेसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। दवा व्यवसायी ने सोमवार को मामला दर्ज कराया था।

-----------

तीन किलो अफीम के साथ तीन तस्कर पकड़े


सीमा सुरक्षा बल सामान्य शाखा श्रीगंगानगर की विशेष सूचना के आधार पर सेक्टर मुख्यालय श्रीगंगानगर के सीमा प्रहरियों और पुलिस थाना सदर श्रीगंगानगर ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर श्रीगंगानगर-पदमपुर बाइपास के पास तीन संदिग्ध मादक पदार्थ तस्करों को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान संदिग्धों ने अपना नाम महेन्द्रकुमार धायाल (२६) पुत्र दयाराम, निवासी श्यामगढ़ रायसिंहनगर, कैलाश, विश्नोई (२१) पुत्र सुरजाराम निवासी ग्राम गुड़ा तहसील लूनी जिला जोधपुर और पवन कुमार (२०)पुत्र हंसराज निवासी ग्राम- 12 टीके तहसील रायसिंहनगर श्रीगंगानगर बताया। तलाशी के दौरान संदिग्धों के पास प्लास्टिक पैकेट में बंद लगभग तीन किलोग्राम अफ ीम का दूध मिला। इसके अलावा 21 हजार 500 रुपए, तीन मोबाइल फ ोन, भारतीय सिम कार्ड और एक महिन्द्रा गाड़ी जब्त की गई है। पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों और जब्त सामान को पुलिस थाना सदर को सुपुर्द कर दिया गया।
----------


दोनों आरोपी फिर गिरफ्तार, लूट की कंठी बरामद

कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने चकाणियों की ढाणी में पैदल महिला से सोने की कंठी लूटने के मामले में दोनों आरोपियों को शिनाख्त परेड के बाद जेल से फिर गिरफ्तार कर सोने की कंठी बरामद की। सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) सिमरथाराम ने बताया कि प्रकरण में लखारा बाजार निवासी विकास जावा व रातानाडा निवासी राहुल वाल्मीकि को गत रविवार को गिरफ्तार किया गया था। दोनों को सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। शिनाख्त परेड के बाद दोनों को फिर से प्रोडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तार किया गया। रिमाण्ड पर लेने के बाद दोनों की निशानदेही से सोने की कंठी बरामद की गई। गौरतलब है कि चकाणियों की ढाणी निवासी कोयलीदेवी प्रजापत गत २१ नवम्बर को पैदल ही पीहर से ससुराल जा रही थी। तब रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपियों ने महिला के गले से सोने की कंठी लूट ली थी।

--------------

गैस लीकेज से अस्पताल की कैंटीन में आग

पाल लिंक रोड स्थित निजी अस्पताल की कैंटीन में गैस सिलेण्डर लीकेज होने के बाद बुधवार दोपहर आग लग गई। कैंटीन व अस्पताल कर्मचारियों ने अग्निशमन रोधी उपकरणों का प्रयोग कर आग पर काबू पा लिया। सहायक अग्निशमन अधिकारी नितिश भारद्वाज ने बताया कि अस्पताल की कैंटीन में दोपहर में गैस लीकेज हो गया। जिससे वहां आग लग गई। एकबारगी वहां हड़कम्प मच गया। शास्त्रीनगर से एक दमकल मौके पर पहुंची, लेकिन कैंटीन व अस्पताल कर्मचारियों ने अग्निशमन रोधी उपकरणों से आग पर काबू पा लिया।
------------


पांच गेस्ट हाउस व पेइंग गेस्ट संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

होटल, गेस्ट हाउस व पेइंग गेस्ट हाउस में विदेशी नागरिक रुकने पर सी फॉर्म भरकर सीआईडी कार्यालय में ऑनलाइन जमा करवाना आवश्यक है। एेसा न करने पर सीआईडी ने नागौरी गेट, सदर बाजार व सदर कोतवाली थाने में पांच पेइंग गेस्ट हाउस संचालकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार सीआईडी (आसूचना) के निरीक्षक अरविंद ने ब्लू गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ दो दिन व दो घंटे देरी से जमा कराने का मामला सदर बाजार थाने में दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस निरीक्षक अरविंद की शिकायत पर शिप हाउस बालाजी मंदिर के पास स्थित स्टॉप्स होटल के मालिक विक्रम चौधरी के खिलाफ नागौरी गेट थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस निरीक्षक अजीम खां ने सदर कोतवाली थाने में माणक चौक स्थित द डिस्कवरी पेइंग गेस्ट हाउस के मालिक, किल्ली खाना नया बास स्थित द कृष्णा प्रकाश हैरिटेज हवली व किल्ली खाना स्थित होटल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। सीआईडी के अनुसार होटल या पेइंग गेस्ट मालिक को होटल में ठहरने आए विदेशी नागरिक के बारे में फॉर्म सी भरकर ऑनलाइन सीआईडी के आसूचना कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है।

---------------

पावटा अस्पताल में महिला से मोबाइल लूटा

जोधपुर पावटा जिला अस्पताल में इलाज कराने आई एक महिला से अज्ञात युवक मोबाइल लूटकर भाग निकला। महामंदिर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बनाड़ रोड पर कुलपति नगर निवासी राजेन्द्र जाट ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मंगलवार को उसकी बहन पावटा जिला अस्पताल गई थी, जहां वह सीढि़यां उतर रही थी। तभी एक युवक वहां आया और झपट्टा मारकर हाथ से मोबाइल लूटकर भाग निकला। महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई और युवक का पीछा भी किया, लेकिन वो भाग निकला। फिर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
-----------


राई का बाग पुल पर डिवाइडर से टकराकर कार पलटी

राई का बाग ओवरब्रिज पर बुधवार देर रात को एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। डिवाइडर व कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहां से निकल रहे लोगों ने कार में सवार युवकों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार सीधी करवाई। इस संबंध में फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

------------

इलाज कराने आए परिजन ने रेजीडेंट चिकित्सक से की अभद्रता

महात्मा गांधी अस्पताल की आपातकालीन इकाई में बुधवार देर रात एक महिला का इलाज कराने आए एक युवक व रेजीडेंट चिकित्सक में विवाद हो गया। युवक मौका पाकर भाग निकला। जबकि उसके साथी को सरदारपुरा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार पांव में चोट के चलते एक महिला को लेकर देर रात दो-तीन व्यक्ति एमजीएच की आपातकालीन इकाई पहुंचे, जहां इलाज करने को लेकर महिला के साथ आए युवक की रेजीडेंट से तकरार हो गई। युवक गाली-गलौच पर उतर आया। जिसका रेजीडेंट चिकित्सक ने विरोध किया। इसको लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। आपातकालीन इकाई में हंगामा खड़ा हो गया। मामला बढ़ता देख मौका पाकर रेजीडेंट चिकित्सक से विवाद करने वाला युवक गायब हो गया। पता लगने पर चौकी व थाने से पुलिस अस्पताल पहुंची। महिला के साथ आए एक अन्य युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग