27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक, खाते से 4.32 लाख रुपए निकले

एसबीआइ बैंक खाते को केवाइसी से अपडेट करने संबंधी आए एसएमएस में लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया और साइबर ठगों ने खाते से 4.32 लाख रुपए निकाल लिए।

less than 1 minute read
Google source verification
Jodhpur cyber crime fraud withdraw 4.32 lakh by sending link

जोधपुर। मथानिया कस्बे में एक चिकित्सक साइबर ठगी के शिकार हो गए। एसबीआइ बैंक खाते को केवाइसी से अपडेट करने संबंधी आए एसएमएस में लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो गया और साइबर ठगों ने खाते से 4.32 लाख रुपए निकाल लिए।

मथानिया थानाधिकारी राजीव भादू ने बताया कि मथानिया निवासी डॉ. सुमेर पंवार के मोबाइल में गत सोमवार को एक अनजान नंबर से एसएमएस आया। जिसमें एसबीआइ खाते को केवाइसी से अपडेट करने अन्यथा खाता बंद होने की जानकारी दी गई। अपडेट करने के लिए एसएमएस में एक लिंक भी दिया गया था। झांसे में आए चिकित्सक ने लिंक पर क्लिक कर दिया।

यह भी पढ़ें : 6 बच्चों के पिता के साथ फरार हुई 3 बच्चों की मां, पति ने की आत्महत्या

ऐसा करते ही किसी ऐप के मार्फत डॉक्टर का मोबाइल हैक हो गया। जो डाॅक्टर के समानान्तर साइबर ठग के हाथों में संचालित होने लगा। साइबर ठग ने योनो ऐप के मार्फत खाते से रुपए निकालने शुरू किए। दोनों के मोबाइल में ओटीपी आने लगे। इसकी मदद से ठग ने अलग-अलग किस्तों में 4,32,498 रुपए निकाल लिए।

यह भी पढ़ें : किसान के खेत में 40 से अधिक श्रमिकों को मिल रहा ‘रोजगार’, मिलती है तनख्वाह

चिकित्सक को साइगर ठगी का पता लगा। उन्होंने बैंक से सम्पर्क कर खाता ब्लॉक कराया। इससे करीब 75 हजार रुपए ठगों के खाते में जाने से बच गए। तत्पश्चात चिकित्सक ने साइबर ठगी के टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई। फिर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।