
खाई में गिरी कार (फोटो- पत्रिका)
Jodhpur Road Accident: जोधपुर: बिलाड़ा के निकटवर्ती खारिया मीठापुर बाइपास पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि हादसा उस समय हुआ, जब 11 युवक जैतारण से सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस बिलाड़ा लौट रहे थे। खारिया मीठापुर के पास सामने पशु आने से चालक ने कार का नियंत्रण खो दिया और कार पलट गई। कार चार से पांच बार पलटने के बाद रुक पाई, जिससे तीन युवकों की मौत हो गई और बाकी सभी घायल हो गए।
घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां स्थानीय लोगों और सरगरा समाज के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिलाड़ा मोर्चरी में रखवाया।
मृतकों की पहचान रवि, आकाश और अभिषेक (उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल होने वालों में प्रियांशु, सुरज, नितेश, अजय, रवि, पंकज, पिंटू और राहुल (सभी 20 से 30 वर्ष के) शामिल हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Updated on:
15 Nov 2025 02:29 pm
Published on:
15 Nov 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
