5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरुणाचल में शहीद हुए राजस्थान के लाल, पंचतत्व में विलीन हुई देह, उमड़ा जनसैलाब

भोपालगढ़ क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी चरणसिंह सारण पुत्र मंगलाराम सारण सीमा सड़क संगठन इकाई में 128 आरसीसी (जिआरईएफ) में कार्यरत थे और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा पर तैनात थे।

less than 1 minute read
Google source verification
last_rites_of_jodhpur_jawan_charan_singh.jpg

अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा पर ड्यूटी के दौरान अत्यधिक बर्फबारी की वजह से हुए हादसे में मां भारती की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जोधपुर जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी सीमा सड़क संगठन इकाई में 128 आरसीसी (जिआरईएफ) में तैनात जवान चरणसिंह सारण का मंगलवार को उनके पैतृक गांव कुड़ी में पूरे सैन्य सम्मान एवं गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

भव्य अंतिम यात्रा निकली
इस दौरान कई जनप्रतिनिधियों, सेना एवं प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण, महिलाएं व युवा मौजूद रहे और भारत माता के गगनभेदी जयकारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान दर्जनों वाहनों के काफिले एवं डीजे पर गूंजते देशभक्ति के तरानों के साथ जोधपुर से कुड़ी गांव तक भव्य अंतिम यात्रा निकाली गई और रास्ते में जगह-जगह पर ग्रामीणों, महिलाओं व युवाओं ने जवान की पार्थिव देह पर पुष्पवर्षा भी की।

यह भी पढ़ें- पत्नी की बढ़ रही थी लोकप्रियता, पति को था संदेह, इसलिए मारी थी गोली

बर्फ पर फिसले, खाई में गिरे
ज्ञात रहे कि भोपालगढ़ क्षेत्र के कुड़ी गांव निवासी चरणसिंह सारण पुत्र मंगलाराम सारण सीमा सड़क संगठन इकाई में 128 आरसीसी (जिआरईएफ) में कार्यरत थे और वर्तमान में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा पर तैनात थे। जहां गत 24 फरवरी को हुई अत्यधिक बर्फबारी के दौरान वे भारतीय सेना के वाहनों के लिए रास्ता बनाते समय बर्फ पर फिसलकर गहरी खाई में गिर गया और इसके बाद अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली और वे सदा-सदा के लिए मां भारती की गोद में सोकर अमर हो गए।

यह भी पढ़ें- पत्नी व दो बेटों संग नहर में कूदा युवक, बाहर निकल ट्रेन से कटा, चारों की मौत