बाबा की बीज आज, 108 ज्योत से हुई महाआरती, मेला परवान पर
जोधपुरPublished: Sep 17, 2023 03:16:33 pm
मारवाड़ के महाकुंभ के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है।
जोधपुर। मारवाड़ के महाकुंभ के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है। रविवार बाबा की बीज पर बाबा के भक्त मसूरिया स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े। बीज के अवसर पर रात्रि 12 से तड़के 3 बजे तक अभिषेक किया गया। इसके बाद सुबह 4:15 बजे 108 ज्योत से बाबा की महाआरती की गई।