scriptMaha Aarti held at Baba Ramdev Temple in Mussoorie | बाबा की बीज आज, 108 ज्योत से हुई महाआरती, मेला परवान पर | Patrika News

बाबा की बीज आज, 108 ज्योत से हुई महाआरती, मेला परवान पर

locationजोधपुरPublished: Sep 17, 2023 03:16:33 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

मारवाड़ के महाकुंभ के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है।

baba_ramdev_temple.jpg
जोधपुर। मारवाड़ के महाकुंभ के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव का मेला परवान पर है। रविवार बाबा की बीज पर बाबा के भक्त मसूरिया स्थित मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े। बीज के अवसर पर रात्रि 12 से तड़के 3 बजे तक अभिषेक किया गया। इसके बाद सुबह 4:15 बजे 108 ज्योत से बाबा की महाआरती की गई।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.