8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘वोट चोरी’ मुद्दे पर हनुमान बेनीवाल के निशाने पर CM भजनलाल शर्मा, SI भर्ती पर दी जयपुर घेराव की चेतावनी

डोली में जोजरी बचाओ धरने में शामिल होने से पहले बेनीवाल ने सर्किट हाउस जोधपुर में पत्रकारों से की बातचीत

less than 1 minute read
Google source verification
Hanuman Beniwal

जोधपुर में हनुमान बेनीवाल। फोटो- पत्रिका

आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आसपास के लोगों के चलते ही वे राजस्थान से कट जाएंगे। जोजरी बचाओ आंदोलन के तहत बालोतरा जिले के डोली में चल रहे धरने में शामिल होंने से पहले सर्किट हाउस जोधपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात कही।

उन्होंने दोहराया कि जब तक सीएम के आसपास व्हाइट हाउस जैसे 5-7 लोग रहेंगे, तो वे उन्हें ले डूबेंगे। वोट चोरी के कथित मामले में एक सवाल के जवाब में बेनीवाल ने कहा कि हलफनामा तो सीएम का भी जांचने की जरूरत है। उन्होंने चुनाव में अलग-अलग हलफनामे दिए हैं। जाति के कॉलम में शर्मा लिखा है, ब्राह्मण नहीं लिखा है, हम सारे हलफनामे निकलवा रहे हैं।

यह वीडियो भी देखें

कोर्ट के फैसले का इंतजारः बेनीवाल

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर बेनीवाल ने कहा कि हम भी कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। एसओजी ने कोर्ट में अपनी बात दोहराई है, अगर भर्ती रद्द नहीं हुई, तो राजस्थान के एक लाख युवा इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के युवाओं के साथ राजधानी जयपुर घेरेंगे।

जोजरी का पूरा समाधान करवाएंगे

बेनीवाल ने कहा कि जोजरी नदी के प्रदूषण का स्थाई समाधान करवाएंगे। गजेन्द्र सिंह शेखावत पहले भी बयान देते रहे हैं, देखते हैं रिवर फ्रंट जैसे काम धरातल पर कब आएंगे। आरएलपी लगातार सड़कों पर संघर्ष कर रही है।