6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: जनता के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी, अब 270 रुपए सस्ता मिलेगा सरस घी, बस करना होगा ये काम

सरस का 15 किलो का टिन 9270 रुपए की जगह 9000 रुपए में उपलब्ध होगा। यह सब घी केवल सरस डेयरी के पार्लर पर ही उपलब्ध होगा

less than 1 minute read
Google source verification
saras_ghee.jpg

जोधपुर। बाजार में सरस के नाम से मिलते जुलते मिलावटी व निम्न गुणवत्ता के ब्रांड को देखते हुए सरस डेयरी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोगों को सस्ता घी उपलब्ध करवाने का निर्णय किया है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सरस डेयरी के पार्लर पर अब सरस घी 42 रुपए सस्ता मिलेगा। एक लीटर घी की वर्तमान में कीमत 573 रुपए है, लेकिन पार्लर से लेने पर 531 रुपए में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- IMD Heavy Rain Alert: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 48 घंटों तक होगी मूसलाधार बारिश, बड़ी चेतावनी जारी

इसी तरह 5 लीटर के 2850 की जगह 2690 रुपए देने होंगे। उपभोक्ताओं को 160 रुपए की बचत होगी। सरस का 15 किलो का टिन 9270 रुपए की जगह 9000 रुपए में उपलब्ध होगा। यह सब घी केवल सरस डेयरी के पार्लर पर ही उपलब्ध होगा। सरस के समस्त बूथ व अन्य प्रतिष्ठानों पर एमआरपी मूल्य से ही घी बेचा जाएगा। सरस डेयरी के महाप्रबंधक रामलाल चौधरी और विपणन प्रभारी सुरेश पटेल ने बताया कि बाजार में नकली और मिलावटी घी मिलने से उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसको रोकने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अगले 3 महीने के लिए पार्लर पर सस्ता घी उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर में करीब 300 सरस बूथ है। सरस के अलावा अन्य उत्पाद बेचने वाले बूथ का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- ओसियां हत्याकांडः भतीजे ने ही मार दिया चाचा, चाची और भाभी को, मासूम को जिंदा जलाया

घी------ एमआरपी----- पार्लर पर मिलेगा--- छूट

एक लीटर---- 573 ------- 531 ------------------ 42

5 लीटर ------- 2850 ------- 2690 --------------160

15 किलो-------9270 ------- 9000 -------------- 270