
जोधपुर। बाजार में सरस के नाम से मिलते जुलते मिलावटी व निम्न गुणवत्ता के ब्रांड को देखते हुए सरस डेयरी ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत लोगों को सस्ता घी उपलब्ध करवाने का निर्णय किया है। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सरस डेयरी के पार्लर पर अब सरस घी 42 रुपए सस्ता मिलेगा। एक लीटर घी की वर्तमान में कीमत 573 रुपए है, लेकिन पार्लर से लेने पर 531 रुपए में मिलेगा।
इसी तरह 5 लीटर के 2850 की जगह 2690 रुपए देने होंगे। उपभोक्ताओं को 160 रुपए की बचत होगी। सरस का 15 किलो का टिन 9270 रुपए की जगह 9000 रुपए में उपलब्ध होगा। यह सब घी केवल सरस डेयरी के पार्लर पर ही उपलब्ध होगा। सरस के समस्त बूथ व अन्य प्रतिष्ठानों पर एमआरपी मूल्य से ही घी बेचा जाएगा। सरस डेयरी के महाप्रबंधक रामलाल चौधरी और विपणन प्रभारी सुरेश पटेल ने बताया कि बाजार में नकली और मिलावटी घी मिलने से उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसको रोकने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अगले 3 महीने के लिए पार्लर पर सस्ता घी उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर में करीब 300 सरस बूथ है। सरस के अलावा अन्य उत्पाद बेचने वाले बूथ का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
घी------ एमआरपी----- पार्लर पर मिलेगा--- छूट
एक लीटर---- 573 ------- 531 ------------------ 42
5 लीटर ------- 2850 ------- 2690 --------------160
15 किलो-------9270 ------- 9000 -------------- 270
Published on:
21 Jul 2023 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
