
,,
जोधपुर एयरपोर्ट परिसर के भीतर पिक एंड ड्रॉप के लिए वाहनों को अब 3 मिनट का समय ही दिया जाएगा। एप्रोच रोड पर वाहन खड़ा मिलने पर एयरपोर्ट प्रशासन नो पार्किंग के तौर पर वाहन चालकों से 500 रुपए जुर्माना वसूल करेगा। वाहन चालक चाहे तो एयरपोर्ट की पार्किंग भी उपयोग में ले सकते हैं।
जोधपुर एयरपोर्ट पर वर्तमान में एंट्री से लेकर एग्जिट तक कुल 227 मीटर का एप्रोच रोड उपलब्ध है। एयरपोर्ट पर पीक ऑवर्स के दौरान जब तीन फ्लाइट्स एक साथ संचालित होती है तो प्रस्थान और आगमन के समय एयरपोर्ट परिसर के सिटी साइड एरिया में एप्रोच रोड पर वाहनों की भीड़ बढ़ जाती है और ट्रैफिक जाम की आशंका रहती है। इससे एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्री कई बार बाहर अटक जाते हैं। एप्रोच रोड़ का पूरा एरिया नो पार्किंग जोन के अन्तर्गत आता है इसलिए तीन मिनट से अधिक होने पर एयरपोर्ट परिसर के भीतर नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा मिलने पर नियमानुसार 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान है।
वाहन यदि अधिकृत पार्किंग एरिया में रहते हैं तो केवल पार्किंग शुल्क लगेगा। यदि एंट्री से एग्जिट तक स्थित एप्रोच रोड़ के नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा मिलता है तो नियमानुसार जुर्माना वसूल किया जाएगा।
गायत्री वेंकटेश्वरन, निदेशक, जोधपुर एयरपोर्ट
Published on:
05 Jun 2023 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
