
जोधपुर। ओसियां विधानसभा क्षेत्र के चिराई में गत दिनों एक बच्ची सहित चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। दिल दहला देने वाले इस घटनाक्रम ने सभी को हतप्रभ कर दिया। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत रविवार को दिवंगतों की शोकसभा में शामिल हुए। उन्होंने चारों को पुष्पांजलि अर्पित की। परिजनों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
आपको बता दें कि जिले के ओसियां थानान्तर्गत रामनगर गांव में चाचा-चाची, भाभी व भतीजी की हत्या कर आग लगाने का आरोपी पप्पूराम तीन महीने से हत्या की फिराक में था। वह अपने चचेरे भाई हरजीराम उर्फ हरीश की हत्या करना चाहता था, लेकिन वो घर में मौजूद नहीं था। उसकी जगह आरोपी ने चाचा पूनाराम, चाची भंवरीदेवी, भाभी धापूदेवी व 6 माह की भतीजी मनीषा की हत्याएं कर दी थी। चारों शवों का अंतिम संस्कार होने के बाद पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने गुरुवार देर रात तक आरोपी से पूछताछ की तो यह खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें- IMD Heavy rain Warning: आज भी बेहाल करेंगे बादल, इन 7 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, चेतावनी जारी
एसपी धर्मेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि प्रकरण में रामनगर निवासी पप्पूराम बेरड़ पुत्र भैराराम पांच दिन रिमाण्ड पर हैं। आठ माह पहले उसके भाई तेजाराम ने सूरत में आत्महत्या की थी। इसका पता लगने पर घरवालों के साथ मृतक पूनाराम का पुत्र हरीश उर्फ हरजीराम भी सूरत गया था। पुलिस कार्रवाई व शव लेकर रवाना होने के दौरान सहयोग न करने से पप्पूराम को अंदेशा हो गया था कि हरजीराम ने उसके भाई की हत्या करवाई है। जबकि मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला था। इसमें उसने उधार दे रखे दस लाख रुपए का भी उल्लेख किया था। पप्पूराम को अंदेशा हो गया था कि हरजीराम ने मृतक तेजाराम के दस लाख रुपए हड़प कर हत्या की और शव फंदे पर लटका दिया था। तीन माह पहले खेत में दोनों पक्षों के बीच तकरार हुई थी। बार-बार हत्या का अंदेशा जताने पर परेशान होकर हरजीराम ने कह दिया था कि उसी ने तेजाराम की हत्या करवाई है। तब पप्पूराम ने ठान ली थी कि वो चचेरे भाई हरजीराम की हत्या कर भाई की मौत का बदला लेगा।
Published on:
23 Jul 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
