
जोधपुर। ओसियां के रामनगर गांव में दम्पती, पुत्रवधू व मासूम को जिंदा जलाने का आरोपी पप्पूराम बेरड़ का नारको टेस्ट कराया जाएगा। जांच अधिकारी मदनलाल रॉयल ने आरोपी नारको टेस्ट करवाने के लिए ACJM Osia कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण पुलिस वारदात के हर पहलू की जांच के लिए हर संभव तकनीक का इस्तेमाल कर रही है।
बता दें कि ओसियां थानान्तर्गत रामनगर में जमीन विवाद व भाई की हत्या की आशंका के चलते चाचा का परिवार उजाड़ने के आरोपी भतीजे रामनगर निवासी पप्पूराम बेरड़ को वारदात का शिकन व पछतावा तक नहीं है। संदेह के आधार पर हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में उसने वारदात स्वीकार कर ली थी। गिरफ्तारी के बाद ओसियां थाने में पुलिस ने उससे अलग-अलग पूछताछ की। यहां तक कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (क्राइम) दिनेश एमएन ने लम्बी पूछताछ की थी। इस दौरान उसके चेहरे पर चाचा-चाची, भाभी व भतीजी की हत्या करने का जरा सा भी पछतावा नजर नहीं आया। थाने में पुलिस ने खाना मंगाया तो आरोपी ने भर पेट खाना खाया और पंखे के नीचे चैन की नींद भी ली।
15 मिनट में कर दी थी चारों की हत्या
चचेरे भाई हरजीराम उर्फ हरीश व चाचा पूनाराम से बदला लेने के लिए पप्पूराम के सिर पर भूत सवार था। उसने बुधवार सुबह चार बजे सिर्फ 15 मिनट में चाचा पूनाराम, चाची भंवरीदेवी, भाभी धापूदेवी की कुल्हाड़ी के चार वार से हत्या कर दी थी। उसने आगजनी का रूप देने के लिए घर में बने बिस्तरों पर तीनों शव अलग-अलग रखे और घसीटकर झोंपड़े में बनी रसोई में लाया था। केरोसीन छिड़ककर उसने तीनों शव को आग लगा दी थी। फिर पीछे छह माह की भतीजी मनीषा बची तो उसे भी जीवित जलती आग में फेंक दिया था। झोंपड़ी को बंद कर वह घर लौट आया था। उसने सिर्फ 15 मिनट में पूरी वारदात कर दी थी।
भाई की मौत की फोटो दिखाकर उकसा रहा था चचेरा भाई
आरोपी पप्पूराम के भाई तेजाराम ने आठ माह पहले गुजरात के सूरत में आत्महत्या कर ली थी। वह रस्सी के फंदे पर लटका मिला था। उसके दोनों हाथ भी रस्सी से ऊपर की तरफ बंधे थे। चचेरे भाई हरजीराम के रिश्तेदार सूरत में रहते हैं। वह तेजाराम के फंदे पर लटकने की फोटो दिखाकर पप्पूराम व घरवालों को उकसा रहा था कि उसी ने तेजाराम की हत्या करवाई है।
Published on:
25 Jul 2023 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
