
प्रतीकात्मक तस्वीर
जोधपुर जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर बताया कि जोधपुर जिले में वर्ष 2025 के लिए घोषित दो स्थानीय अवकाशों में से द्वितीय अवकाश आगामी सोमवार 25 अगस्त को रहेगा।
यह अवकाश बाबा रामदेव मसूरिया मेला (बाबा री बीज) (भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वितीया) के अवसर पर घोषित किया गया है। इस दिन जोधपुर जिले में सभी शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में स्थानीय अवकाश रहेगा।
वहीं दूसरी तरफ लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव मनाने के लिए रामदेवरा जाने वाले जातरू मसूरिया के बाबा बालीनाथ मंदिर में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्योत्सव 25 अगस्त को मनाया जाएगा, जबकि मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ मंदिर में मेला अमावस्या को ही शुरू हो गया है।
मंदिर का प्रबंधन करने वाले श्रीपीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर में 56 जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।
ट्रस्ट की ओर से दर्शन व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए 300 स्वयंसेवक तैनात रहेंगे। परचानाडी के पानी में ब्लीचिंग पाउडर डालकर नियमित रूप से स्वच्छ किया जा रहा है। बाबा के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में समूचे मंदिर परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है।
मध्यप्रदेश के इंदौर के अजनोर गांव से पैदल चल कर 13 वें दिन जोधपुर के मसुरिया मंदिर पहुंचे हासाराम हरिजन ने बताया कि पिछले 13 साल से हर साल मसूरिया मंदिर और रूणीचा धाम में शीश नवाने आते हैं। कंधे पर बाबा की प्रतिमा और पैरों में घुंघरू बांधे हासाराम जहां भी बाबा के भजन गूंजते हैं, वहां झूमने लगते हैं। भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा से दुपहिया वाहन पर पहुंचे फागचंद का कहना है कि बाबा उनकी झोली जरूर भरेंगे। वह अपनी पत्नी साथ पूरे उत्साह से रामदेवरा की ओर बढ़ रहे हैं।
Published on:
23 Aug 2025 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
