19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway Alert : मरुधर ए€क्सप्रेस 11 दिन और परिवर्तित समय से चलेगी, रानीखेत ए€क्सप्रेस पर आया नया अपडेट

Railway Alert : मरुधर ए€क्सप्रेस 11 दिन और परिवर्तित समय से चलेगी। वहीं रानीखेत ए€क्सप्रेस पर आया नया अपडेट। जानें।

2 min read
Google source verification
Railway Alert Marudhar Express 11 more days changed timings Ranikhet Express new update

फाइल फोटो पत्रिका

Railway Alert : जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण मरुधर एक्सप्रेस आगामी 11 दिन तक और परिवर्तित समयानुसार संचालित की जाएगी। जोधपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन यार्ड में कॉनकोर्स (फेज-2) निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक Žलॉक लिया गया है। Ž

लॉक के चलते गाड़ी संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस को पहले से ही 9 नवंबर से अपने निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे के स्थान पर लगभग 3 घंटे विलंब से रवाना किया जा रहा है। इस ट्रेन का यह परिवर्तन 13 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।

रानीखेत ए€क्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन

ब्लॉक के कारण ही काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत ए€क्सप्रेस के मार्ग में अस्थाई परिवर्तन किया गया है। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत ए€सप्रेस 6 से 9 दिसम्बर तक परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर चलेगी। इस अवधि में ट्रेन का रींगस, नीमकाथाना, नारनौल तथा अटेली स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।

जोधपुर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का रहेगा मार्ग परिवर्तन

उत्तर रेलवे के राजपुरा-बठिंडा रेलखंड पर दोहरीकरण और इले€ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों का संचालन आगामी अवधि में बदले मार्ग से किया जाएगा।जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस द्विसाप्ताहिक ए€क्सप्रेस को 3 दिसंबर से 4 फरवरी तक (19 ट्रिप) हर बुधवार और शनिवार को अंबाला-पानीपत-रोहतक-डोभ भाली-महम-हांसी और हिसार होकर चलाया जाएगा। ट्रेन इस दौरान राजपुरा, पटियाला, धुरी, सुनाम उधमसिंह वाला और जाखल स्टेशनों पर रुकेगी।

मार्ग परिवर्तन के दौरान इन स्टेशनों पर रुकेगी

गाड़ी संख्या 19271 भावनगर-हरिद्वार द्विसाप्ताहिक ए€क्सप्रेस 4 दिसंबर से 2 फरवरी तक (18 ट्रिप) हर सोमवार और गुरुवार को हिसार-हांसी-महम-डोभ भाली-रोहतक-पानीपत और अंबाला के रास्ते चलेगी। मार्ग परिवर्तन के दौरान ट्रेन जाखल, सुनाम उधमसिंह वाला, धुरी, पटियाला और राजपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

गाड़ी संख्या 19027 व 19028 का अपडेट

इसके अलावा गाड़ी संख्या 19027 बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी विवेक ए€क्सप्रेस साप्ताहिक को 6 दिसंबर से 31 जनवरी तक (9 ट्रिप) हिसार-हांसी-डोभ भाली-रोहतक-पानीपत और अंबाला होकर चलाया जाएगा। बदले मार्ग में ट्रेन बरवाला और धुरी स्टेशनों पर रुकेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19028 जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक ए€क्सप्रेस साप्ताहिक 8 दिसंबर से 2 फरवरी तक (9 ट्रिप) अंबाला-पानीपत-रोहतक-डोभ भाली-महम-हांसी और हिसार होकर चलाई जाएगी।