5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सुहागरात में दुल्हन की हरकत पर दूल्हे को हुआ शक, मेडिकल टेस्ट कराए, रिपोर्ट देखकर हिल गया दूल्हा, डर के मारे रोने लगा… पहली बार ऐसा केस

Rajasthan News: पहले तो पति को यह सब अजीब लगा लेकिन बाद में दोनो के बीच असुरक्षित तरीके से संबध बने। पति को पत्नी की इन हरकतों पर पहली रात ही कुछ शक हो गया था।

2 min read
Google source verification

Biggest marriage fraud: खबर राजस्थान के जोधपुर जिले से है। माता का थान पुलिस ने एक अजीबो गरीब केस दर्ज किया है और अब जांच की जा रही है। शादी जैसे पवित्र रिश्ते में इस तरह से चालाकी करना पहले तो पुलिस को भी नागवार गुजरा। लेकिन बाद में जब केस की परतें खुलने लगी तो पुलिसवाले भी अंदर तक हिल गए। इस मामले में दूल्हा पहले कोर्ट पहुंचा था और उसके बाद कोर्ट ये यह केस पुलिस थाने भेजा गया था।

दरअसल जोधपुर में रहने वाली एक युवती की शादी कुछ दिन पहले हुई। सुहागरात पर पति ने सुरक्षित संबध बनाने के लिए प्रोटेक्शन यूज करने की कोशिश की तो उसने पति को टोका और कहा कि इन सबकी जरूरत नहीं है। पहले तो पति को यह सब अजीब लगा लेकिन बाद में दोनो के बीच असुरक्षित तरीके से संबध बने। पति को पत्नी की इन हरकतों पर पहली रात ही कुछ शक हो गया था।

उसके तीन चार दिन बाद फिर से दोनो के बीच में सबंध बने। इस बार भी पत्नी ने असुरक्षित तरीके से संबध बनाए। पति को कुछ शक हुआ तो दोनो के बीच विवाद हुआ। मामला डॉक्टर तक पहुंचा। दोनो ने टेस्ट कराए। तो पत्नी पॉजिटिव निकली। इस बीच पति ने पत्नी के फोन से एक नंबर निकाला जो संदिग्ध था। उस पर बात हुई तो पता चला कि परिवार ने झूठ बोलकर दूसरी शादी कर दी। जिस महिला से उसकी शादी हुई वह एचआईवी संक्रमित है और इसी कारण पहली शादी टूट गई थी।

अब मामला पुलिस तक पहुंचा है। दूल्हा इसलिए सदमे में है क्योंकि एचआईवी का रिजल्ट तीन महीने के बाद आता है। उसकी पत्नी चाहती थी कि उसका पति भी संक्रमित हो जाए, जिससे वह अपने संक्रमण का आरोप भी पति पर लगा सके। दूल्हा पत्नी की रिपोर्ट के बारे में जानकार इतने सदमे में आ गया कि डॉक्टर के यहां ही रोने लगा। अब वह अभी से एचआईवी से छुटकाना पाने के उपाय कर रहा है। उधर पत्नी अपनी बहन के साथ फरार है।