
Rajasthan Chunav 2024 : एयरफोर्स में ऑफिसर्स मैस के सामने दिवगंत अचलूराम बोराणा के सात बेटों का परिवार है। वर्तमान में परिवार में करीब 150 सदस्य हैं। लोकसभा चुनाव में बोराणा परिवार का मतदान केंद्र पांच बत्ती चौराहा के पास नीरजा मोदी स्कूल में आया, जहां परिवार के 70 सदस्य मतदान करने एक साथ पहुंचे। ढोल थाळी के साथ सदस्य उत्साह के साथ मतदान केंद्र की ओर बढ़े। इसमें पांच फर्स्ट टाइम वोटर भी थे। परिवार के सदस्य व जीएसटी में डिप्टी कमिश्नर केके बोराणा ने बताया कि उनकी पांच पीढ़ियां एक साथ रहती हैं और मतदान करने भी एक साथ आई हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में जोधपुर में कुल 27.74 लाख पंजीकृत मतदाता हैं। दस विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 77 हजार 577 और 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 6 लाख 57 हजार 444 मतदाता हैं। शुक्रवार को हुए चुनाव में पूरे लोकसभा क्षेत्र में हजारों युवा फर्स्ट टाइम वोट देने पहुंचे। फर्स्ट टाइम वोट देने वाले युवाओं में अलग ही उत्साह था। शुक्रवार को शहर में लोकसभा चुनाव में शहर के यंगस्टर्स ने वोट देकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। ऐसे में वोट देने के बाद युवा सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेते नजर आए और फर्स्ट टाइम वोटर ने सर्टिफिकेट भी प्राप्त किए। कई केंद्रों पर रंगोली बना कर बूथ को सजाया गया। साथ ही कई युवा अपने मत का प्रयोग करने के लिए शहर के बाहर से भी अपने घर पहुंचे।
Published on:
27 Apr 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
