9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics: विधायक ने दी बिजली चोरी की सलाह, दिव्या मदेरणा ने कहा – मजाक भी न​हीं समझती है भाजपा

Rajasthan Assembly Election 2023 : एक विधायक अगर अपनी जनता को बिजली चोरी की सलाह दे तो आप क्या कहेंगे। ऐसा एक वीडियो कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा का वायरल हो रहा है। जिसमें वह लोगों को बिजली चोरी की सलाह देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा, यह तो एक मजाक था।

2 min read
Google source verification
divya_maderna.jpg

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा

सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा लोगों को बिजली चोरी करने की सलाह देती नजर आ रही हैं। और उसके तरीके भी बता रही हैं। दिव्या मदेरणा अक्सर जोधपुर जिले के ओसियां में अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करती रही हैं। दिव्या के फॉलोअर्स उनके दौरे और उनके भाषण के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। दिव्या मदेरणा ने ऐसे कई वीडियो को री-ट्वीट भी किया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में दिव्या मदेरणा कथिततौर पर लोगों को बिजली चोरी करने का सुझाव देती देखी जा सकती हैं। वह लोगों को कार्य सौंपते हुए कहती है कि वे बिजली पाने के लिए तार पर केबल लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की लाइन ट्रिप हो सकती है, जिस पर उनके पास बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इस वीडियो पर अपनी सफाई देते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा, यह तो एक मजाक था।



सामान्य बातचीत के अंदर मजाक भी समझ में नहीं आता

भाजपा राजस्थान ने दिव्या मदेरणा के इस वीडियो को ट्वीट किया और उस पर लिखा, बिजली चोरी करने के लिए लोगों को उकसा रही कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा। भाजपा राजस्थान के ट्वीट वीडियो पर अपना जवाब देते हुए दिव्या मदेरणा ने लिखा, मानव जीवन में सेंस ऑफ ह्यूमर (हंसी मज़ाक़) बहुत जरूरी होता है। व्यक्तिगत गोष्ठी में सामान्य मज़ाक की बात को भाजपा जिस तरह प्रचारित प्रसारित कर रही है वह अपने आप में व्यंग्य है। "मैं किसानों को चोरी करने के लिए उकसा रही हूं" कहना संकेत है कि आपको एक सामान्य बातचीत के अंदर मजाक भी समझ में नहीं आता।

यह भी पढ़ें - Karauli gang rape : राजेंद्र राठौड़ ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, बोले - मुख्यमंत्री जी क्या आपका दिल नहीं कांपता?

दिव्या मदेरणा ने दिखाया भाजपा को आइना

भाजपा को आइना दिखाते हुए दिव्या मदेरणा ने कहा, भाजपा एक किसान विरोधी पार्टी है। यह वही है जो किसान विरोधी तीन कानून लाये थे और किसानों के भारी विरोध के बाद इन्हें सार्वजनिक माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी। किसान प्रकृति की मार झेलता है। कभी ओलावृष्टि, कभी अत्यधिक बारिश या कभी पर्याप्त बारिश का ना होना। प्राकृतिक मार, महंगाई, ईंधन के आसमान छूते दाम, यूरिया की क़िल्लत, MSP पर फसलों के भाव न मिलना, घटती ज़मीन व बढ़ते परिवार जैसे तमाम कारणों से एक असुरक्षा का माहौल किसानों को दिन रात सताता है। आय का कोई दूसरी जरिया नहीं होने के कारण किसान सिर्फ़ खेती से अपना और अपने परिवार का जीवनव्यापन करने को विवश है।

क्या बिजली चोरी करने वाले किसानों पर करेगी मुक़दमा?

दिव्या मदेरणा ने आगे लिखा, मैं किसान परिवार से आती हूं और किसानों के दर्द को समझती हूं। भारतीय किसानों जैसे मेहनती, कर्मठ और ईमानदार किसान पूरे विश्व में नही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, क्या भाजपा अपने मेनिफेस्टो में यह लिखेंगी कि वह बिजली चोरी करने वाले किसानों पर मुक़दमा करेगी? उन पर कार्यवाही करेगी? विजिलेंस करेगी और राशि वसूलेगी?

किसानों के प्रति अपने रुख़ को स्पष्ट करे भाजपा

भाजपा से जवाब मांगते हुए दिव्या मदेरणा ने लिखा भाजपा किसानों के प्रति अपने रुख़ को स्पष्ट करे? बहुत ही अफसोस जनक है। यह स्पष्ट संकेत है कि आने वालो दिनों में भाजपा किसानों के दमन के साथ बर्बर रवैया अपनाती हुई डंडा और फर्जी बुलडोजर की नीति को लागू करेगी।

यह भी पढ़ें - IAS Tina Dabi : जैसलमेर डीएम मैटरनिटी लीव पर गईं, अब कौन है जैसलमेर का नया डीएम?