6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Chunav: पानी की चोरी व घोटाला करने वालों को जेल भेजकर पैसा वसूलेंगे: शेखावत

Rajasthan Chunav: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पानी में चोरी व घोटाला करने वालों को जेल भेज कर पैसा निकलवाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
gajendra_singh_shekhawat.jpg

Rajasthan Chunav: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पानी में चोरी व घोटाला करने वालों को जेल भेज कर पैसा निकलवाया जाएगा। शेखावत शनिवार को लूणी में भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल की नामांकन सभा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए केन्द्र सरकार ने पानी के लिए तीस हजार करोड़ रुपए दिए, लेकिन सरकार ने केवल दस हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर घोटाले किए।

यह भी पढ़ें- Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान भाजपा की 5वीं लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस वक्त हो सकता है उम्मीदवारों का ऐलान

शेखावत ने कहा कि पेपर लीक करके बच्चों के साथ षड्यंत्र करने वालों से भी हिसाब किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, रामनारायण डूडी सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Congress Candidate List: देर रात लिस्ट जारी होते ही बगावत, शहजाद को मिला टिकट, दाधीच लड़ेंगे निर्दलीय

वहीं लूणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल ने अपने समर्थकों व पत्नी हीरीदेवी के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पटेल ने कहा कि कांग्रेस के राज में महिलाओं, युवाओं सहित पूरी जनता त्रस्त हो चुकी है। वहीं उगमाराम भील ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। अब तक लूणी में चार प्रत्याशियों द्वारा सात नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।