
Rajasthan Chunav: केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पानी में चोरी व घोटाला करने वालों को जेल भेज कर पैसा निकलवाया जाएगा। शेखावत शनिवार को लूणी में भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल की नामांकन सभा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए केन्द्र सरकार ने पानी के लिए तीस हजार करोड़ रुपए दिए, लेकिन सरकार ने केवल दस हजार करोड़ रुपए ही खर्च कर घोटाले किए।
शेखावत ने कहा कि पेपर लीक करके बच्चों के साथ षड्यंत्र करने वालों से भी हिसाब किया जाएगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व सांसद जसवंतसिंह विश्नोई, रामनारायण डूडी सहित कई नेताओं ने सम्बोधित किया।
वहीं लूणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जोगाराम पटेल ने अपने समर्थकों व पत्नी हीरीदेवी के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। पटेल ने कहा कि कांग्रेस के राज में महिलाओं, युवाओं सहित पूरी जनता त्रस्त हो चुकी है। वहीं उगमाराम भील ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। अब तक लूणी में चार प्रत्याशियों द्वारा सात नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं।
Published on:
05 Nov 2023 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
