15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: 350 पुलिसकर्मियों की 30 से अधिक गांवों में रेड, JEN और CHO भर्ती परीक्षा में SOG के एक वांछित को पकड़ा

Jodhpur Police: जोधपुर जिले में 350 पुलिसकर्मियों ने 30 से अधिक गांवों में छापा मारा। आठ जगहों से ड्रग्स, अफीम और डोडा पोस्त जब्त किया गया। साथ ही कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

Jodhpur Police
पूछताछ करते हुए पुलिस (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

जोधपुर: आपराधिक गतिविधियों, ड्रग्स और बजरी माफिया पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने कमिश्नरेट के पश्चिम व पूर्वी जिले में 30 से अधिक गांवों में छापे मारे। अफीम का एक किलो से अधिक दूध, 58 किलो डोडा पोस्त जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। दो लोग फरार हो गए। जेईएन और सीएचओ भर्ती परीक्षा में एसओजी के एक वांछित को भी पकड़ा गया।


पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़, मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त व बजरी माफिया पर नकेल कसने के लिए योजना बनाकर अलसुबह छापेमारी की गई। दो एडीसीपी, तीन एसीपी, 29 निरीक्षक-एसआई के नेतृत्व में 28 टीमों के तीन सौ पुलिसकर्मियों ने चिह्नित 28 ग्राम पंचायतों में छापे मारकर तलाशी ली।

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला ने सपना देखकर बनाई लाखों की लूट की कहानी… चंद घंटे में नाटकीय ढंग से खुलासा


इसमें 22 गांव झंवर, 4 विवेक विहार और 2 कुड़ी भगतासनी थाने में हैं। संदिग्धों के ठिकानों की तलाशी लेकर 22.6 किलो डोडा पोस्त, अफीम का 100 ग्राम दूध जब्त कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। बजरी के अवैध खनन में लिप्त एक डम्पर और एस्कोर्ट कर रही कार जब्त कर एक एफआईआर दर्ज की गई।


10 चालान बनाए


इसके साथ ही 5 स्थाई वारंटी, 4 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 17 लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 13 अन्य को हिरासत में लिया गया है। 18 वाहन डिटेन कर एमवी एक्ट में 10 चालान बनाए गए। कराणी में नाहरों की ढाणी निवासी मुकेश जाट, हेमनगर निवासी सुरेश बिश्नोई, जोलियाली निवासी अशोक बिश्नोई, बालोतरा में गोदावास खुर्द निवासी रामनारायण बिश्नोई व गुड़ा बिश्नोइयान निवासी लीला बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें : अतिक्रमियों ने पत्थरबाजी कर सरकारी कार्रवाई में बाधा पहुंचाई


भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोपी पकड़ा


कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मोगड़ा निवासी हनुमान पुत्र डलाराम पटेल को पकड़ा। जांच में सामने आया कि वह जेईएन और सीएचओ भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने का एसओजी का आरोपी है।


अफीम का दूध जब्त, एक गिरफ्तार, दो फरार


सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर नगेन्द्र कुमार ने बताया कि पूर्वी जिले की अलग-अलग टीमों के पुलिस अधिकारी व जवानों ने अलसुबह डांगियावास के कई गांवों में छापे मारे। तलाशी लेने पर अलग-अलग जगहों पर अफीम का 1.153 किलो दूध, 36.13 किलो डोडा पोस्त जब्त की गई। खेड़ी सालवा गांव में आनंद नगर निवासी मनोज उर्फ राजू बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया। तीन एफआईआर दर्ज कर दांतीवाड़ा निवासी महेश बिश्नोई व कांकेलाव में सरनाडा की ढाणी निवासी विकास बिश्नोई को नामजद कर तलाश की जा रही है।


20 वाहन डिटेन, बीस चालान


पुलिस ने 120 वाहनों की जांच कर एमवी एक्ट में 10 चालान बनाए। दो संदिग्ध वाहन जब्त किए गए। नब्बे जनों के फोटो राजकॉप एप से मिलान किए गए। एक हिस्ट्रीशीटर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।