जोधपुरPublished: Jun 26, 2023 02:42:02 pm
santosh Trivedi
जोधपुर राज्य में नए जिलों की घोषणा के साथ ही नए जिलों को क्रियान्वित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। पुलिस व प्रशासन में विशेषाधिकारी लागू कर दिए गए हैं। अब इन नवसृजित जिलों में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति का कार्य भी शुरू किया गया है।
जोधपुर. राज्य में नए जिलों की घोषणा के साथ ही नए जिलों को क्रियान्वित करने की कवायद शुरू हो चुकी है। पुलिस व प्रशासन में विशेषाधिकारी लागू कर दिए गए हैं। अब इन नवसृजित जिलों में पुलिसकर्मियों की नियुक्ति का कार्य भी शुरू किया गया है। नवसृजित जिले फलोदी, बालोतरा व सांचौर के पुलिस महकमे में अब निरीक्षक से कांस्टेबल को पसंदीदा जिला मिल सकता है। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के बाद ऐसे पुलिसकर्मियों से मनपसंद जिलों में पोस्टिंग के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन में सेवा विवरण का सेवा रिकॉर्ड से मिलान
इच्छुक पुलिसकर्मियों से निर्धारित आवेदन पत्र में ही आवेदन मांगे गए हैं। इस आवेदन पत्र में सेवा विवरण का उल्लेख भी किया गया है। सेवा विवरण का संबंधित पुलिसकर्मी के सेवा रिकॉर्ड से मिलान भी किया गया है।तत्पश्चात उसे आइजी कार्यालय भेजे गए हैं।