scriptRPL: Jaipur Indians beat Jodhpur Sunrisers by 10 wickets | RPL: उद्घाटन मैच में जयपुर ने जोधपुर को हराया, आज इन टीमों का होगा मुकाबला | Patrika News

RPL: उद्घाटन मैच में जयपुर ने जोधपुर को हराया, आज इन टीमों का होगा मुकाबला

locationजोधपुरPublished: Aug 28, 2023 11:54:32 am

Submitted by:

Rakesh Mishra

आरपीएल का उद्घाटन मैच जोधपुर सनराइजर्स व जयपुर इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें जयपुर इंडियंस टीम ने उद्घाटन मैच जीता।

rpl.jpg
जोधपुर। आरपीएल का उद्घाटन मैच जोधपुर सनराइजर्स व जयपुर इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें जयपुर इंडियंस टीम ने उद्घाटन मैच जीता। जयपुर इंडियंस टीम ने जोधपुर सनराइजर्स को 10 विकेट से हराया। जयपुर इंडियंस के कप्तान शुभम गढ़वाल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। वहीं अभिजीत तोमर की कप्तानी में जोधपुर सनराइजर्स टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 101 रना बनाकर आउट हो गई। भरत शर्मा ने सर्वाधिक 51 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर इंडियंस 12.4 ओवर में बिना विकेट खोए मैच जीत लिया। सुमित गोदारा ने 38 गेंदों में 52 व दिव्य गजराज 47 बनाकर नॉट आउट रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.