6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

स्लीपर सेल सक्रिय, सेना के जवान की बेटी को किया गुमराह, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

मिलिट्री स्टेशन जोधपुर में तैनात सेना के एक जवान की बेटी के लव जेहाद की गिरफ्त में आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
love_jihad.jpg

जोधपुर। मिलिट्री स्टेशन जोधपुर में तैनात सेना के एक जवान की बेटी के लव जेहाद की गिरफ्त में आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों के होश फाख्ता हो गए हैं। जोधपुर में दो तीन और भी मामले सामने आए हैं लेकिन पुलिस अभी तक किसी कड़ी को जोड़ नहीं पाई है। पुलिस ने मोबाइल लॉकेशन के आधार पर लड़की को बरामद करके परिजनों को तो सौंप दिया, लेकिन ब्रेन वॉश होने से लड़की अब अपने माता-पिता को अपना नहीं मान रही है। परेशान होकर सेना के अधिकारियों उस जवान का तबादला किसी अन्य प्रदेश में कर दिया है ताकि जोधपुर से उस लडक़ी का सम्पर्क टूट सके।

यह भी पढ़ें- अपने बच्चों को बचाने के लिए किंग कोबरा से भिड़ गई मां, घंटों तक चली लड़ाई, देखें VIDEO

लड़की ऐसे आई लव जेहाद की गिरफ्त में
शिकारगढ़ स्थित सेना के क्वार्टर में रहने वाले एक जवान की बेटी 12वीं में अध्ययनरत थी। अप्रेल से लेकर जुलाई तक लड़की स्कूल व लाइब्रेरी जाने का कहकर निकलती थी। लाइब्रेरी में उसकी मुलाकात स्लीपर सैल के किसी लड़के से हुई जिसने लड़की को उसके आकाओं से मिलाया। इसके बाद लड़की ने स्लीपर सैल की कई कक्षाएं जॉइन की। तब तक माता-पिता को पता नहीं चला। स्कूल प्रशासन ने लड़की को लगातार अनुपस्थित देखकर 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया तब जाकर घरवालों को पता चला। स्थिति का पता चलने पर लड़की को 15 दिन तक घर से बाहर आना-जाना बंद कर दिया गया। स्कूल का 15 दिन का सस्पेंशन खत्म होने के बाद लड़की दोबारा घर से स्कूल के लिए रवाना हुई थी तो वह भाग गई। एयरपोर्ट पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। मोबाइल लोकेशन से पुलिस ने लड़की को ट्रेेस करके बरामद कर लिया, लेकिन लव जेहाद के आका पकड़ में नहीं आए।

यह भी पढ़ें- Weather Latest News: मानसून के विदा होते ही मौसम ने मारी पलटी, जानिए तापमान का गणित

एक बार गई लड़की वापस नहीं आती
नासमझी में एक बार लव जेहाद की गिरफ्त में आई लड़की को कट्टरपंथी बच्चा पैदा करने की मशीन बना देते हैं। चार-पांच बच्चे होने के बाद लड़की को लगता है कि उससे गलती हो गई, लेकिन तब तक पीछे लौटने के सभी रास्ते बंद हो चुके होते हैं।

पंजाब युवक के पास आए 25 कॉल
रातानाडा क्षेत्र के निवासी एक पंजाबी युवक के पास भी 25 से 30 कॉल जव जेहाद को लेकर आए। संभवत: अब उसने अपना मोबाइल नम्बर बदल दिया है।

विद्यार्थियों को कर रहे गुमराह
केंद्र व राज्य की खुफिया एजेंसियों के मुताबिक जोधपुर में लव जेहाद का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जो स्कूल, कॉलेज व लाइब्रेरी में पढ़ने जाने वाले विद्यार्थियों को गुमराह करते हैं। वे एक धर्म के सकारात्मक गुण और दूसरे धर्म के नकारात्मक गुणों को सामने रखकर पैसे का लालच देते हैं।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग