
Law Faculty, JNVU law faculty, jnvu, jnvu news, jnvu exam news, Education News, jodhpur news
जोधपुर . ऐसे उदाहरण बिरले ही देखे होंगे कि एक कक्षा की पढ़ाई खत्म होने के बाद परीक्षा से पहले ही विद्यार्थियों को आगे की कक्षा की पढ़ाई शुरू करवा दी जाए। ऐसा मामला जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराना परिसर में संचालित पंचवर्षीय विधि पाठ्यक्रम बीए/बीबीए एलएलबी में सामने आया है। तीसरे सेमेस्टर की कक्षाएं हाल ही खत्म हुई हैं, लेकिन समय पर परीक्षा करवाने के बजाय चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं लगानी शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया। विवि के इस रवैए को लेकर छात्रों का कहना है कि विवि अपनी गलतियों की सजा उन्हें दे रहा है। वे चौथे सेमेस्टर की कक्षाओं में जाएंगे तो तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी कब करेंगे। छात्रों ने कुलपति और रजिस्ट्रार को इस बारे में शिकायत की है।
2016 में प्रवेश लिया, अब तक एक एक वर्ष भी पूरा नहीं
पंचवर्षीय पाठ्यक्रम बीए/बीबीए एलएलबी में सेमेस्टर सिस्टम है। जिन छात्रों ने दो साल पहले यानी 2016 में इस पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया था, उनका एक साल पूरा नहीं हुआ है। दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा और परिणाम तो जारी हो गया लेकिन परिणाम में एक प्रोफेसर की वजह से भारी गलतियां हो गईं। प्रोफेसर ने छात्रों की उपस्थिति, अनुपस्थिति में गड़बडिय़ां कर दी। अब दूसरे सेमेस्टर का परिणाम वापस जारी करना पड़ रहा है। इधर, तीसरे सेमेस्टर का पाठ्यक्रम पूरा हो चुका है, लेकिन दूसरे का परिणाम नहीं आने तक विवि परीक्षाएं नहीं करवा सकता। विधि संकाय ने चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं लगानी शुरू कर दी।
सिंगापुर जा रही हूं, कोर्स खत्म करना है
एक और बात सामने आई कि एक गेस्ट फैकल्टी ने विद्यार्थियों को चौथे सेमेस्टर की कक्षा में नियमित आने को कहा है। गेस्ट फैकल्टी का कहना है कि वे आगामी दिनों में सिंगापुर जा रही हैं। ऐसे में उसे पाठ्यक्रम जल्दी खत्म करवाना है।
टाइम खराब नहीं हो इसलिए कक्षाएं
विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब नहीं हो इसलिए चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू करवाई है। जैसे ही तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तारीख घोषित होगी, कक्षाएं बंद करवा छुट्टियां कर देंगे। इसकी जानकारी नहीं है कि कौनसी शिक्षक विदेश दौरे का कहकर जल्दी कोर्स करवा रही है।
प्रो. चंदनबाला, डीन, विधि संकाय, जेएनवीयू, जोधपुर
Published on:
23 Apr 2018 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
