13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर के इस विश्वविद्यालय से टूटे छात्र, जानिए क्या है कारण

#jnvu jodhpur - गत वर्ष 15522 की तुलना में इस बार केवल 11144 विद्यार्थियों ने ही भरा प्रवेश आवेदन - विज्ञान और कला संकाय में सबसे दयनीय िस्थति

2 min read
Google source verification
आखिर जेएनवीयू से छात्रों का मोह भंग, 28 प्रतिशत आवेदन गिरा

आखिर जेएनवीयू से छात्रों का मोह भंग, 28 प्रतिशत आवेदन गिरा

जोधपुर. बीते एक दशक से केवल शिक्षक भर्ती 2012-13 को 'सेट' करने में लगे जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को इस साल विद्यार्थियों ने तगड़ा झटका दिया है। विवि में प्रवेश के लिए आवेदन पत्रों में 28 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है। बीते वर्ष 15 हजार 522 छात्र-छात्राओं की तुलना में इस साल अब तक केवल 11 हजार 144 विद्यार्थियाें ने ही प्रवेश के लिए आवेदन किया है। विज्ञान संकाय में 36 प्रतिशत, कला संकाय में 28 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में 12 प्रतिशत कम आवेदन मिले हैं।

शिक्षाविदों के अनुसार विवि में पढ़ाई पर ध्यान नहीं देने, कक्षाएं नहीं लगने, फीस तुलनात्मक रूप से अधिक होने और शहर में अन्य महाविद्यालय खुलने से इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। गौरतलब है कि विवि हर महीने अपने शिक्षकों और गैर शिक्षकों को 7 करोड़ रुपए बतौर वेतन के तौर पर देता है लेकिन हर साल छात्र नेता कक्षाएं समय पर नहीं लगने, शिक्षकों के कक्षाओं में नहीं आने और समय पर परीक्षाएं नहीं होने को लेकर धरने-प्रदर्शन करते रहते हैं।

जेएनवीयू: पिछले साल से 4378 कम आवेदन मिले

संकाय----------- 2022 --------- 2023 ---- अंतर

कला ----------- 9677 -------------- 6958 ---------- 2719

वाणिज्य ------ 2002 ------------- 1745 ---------- 257

विज्ञान ------- 3843 -------------- 2441 ---------- 1402

(इसमें जेएनवीयू, केएन कॉलेज व सायंकालीन संस्थान शामिल है)

विश्वविद्यालय के समस्त संकायों से छात्राें का मोह भंग

(जेएनवीयू न्यू कैंपस व ओल्ड कैंपस )

संकाय ---------- विषय ------------------------- 2022------------- 2023---- अंतर

संबंधित खबरें

कला ------------ बीए प्रथम वर्ष --------------- 5094 ------------------ 3444 ------- 1650

वाणिज्य ------ बीकॉम प्रथम वर्ष ----------- 1024 ------------------ 897 ------- 127

विज्ञान -------- बीएससी प्रथम वर्ष ---------- 2774 ------------------ 1584 ------- 1190

(कमला नेहरु कॉलेज)

कला ------------ बीए प्रथम वर्ष --------------- 3334 ------------------ 2643 ------- 691

वाणिज्य ------ बीकॉम प्रथम वर्ष ----------- 669 ------------------ 650 ------- 19

विज्ञान -------- बीएससी प्रथम वर्ष ---------- 1069 ------------------ 857 ------- 212

(सायंकालीन अध्ययन संस्थान)

कला ------------ बीए प्रथम वर्ष --------------- 1249 ------------------ 871 ------- 378

वाणिज्य ------ बीकॉम प्रथम वर्ष ----------- 309 ------------------ 201 ------- 108

-------------------------विवि अब भी आश्वस्त

पहले सामान्य सीट (जीएस) और स्ववित्त पोषित सीटों की सूची साथ में जारी होती थी। इस बार केवल जीएस की प्रथम सूची जारी हुई है।

- संगीता लुंकड, निदेशक, कमला नेहरु कॉलेज (जेएनवीयू)