6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनम वांगचुक के समर्थन में जोधपुर सेंट्रल जेल के बाहर पहुंचा शख्स, पुलिस ने हिरासत में लिया

Sonam Wangchuk: लद्दाख के लेह में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार सोनम वांगचुक के समर्थन में एक शख्स शनिवार को जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंच गया। शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Jodhpur Central Jail

जोधपुर सेंट्रल जेल के सामने प्रदर्शन करता शख्स (फोटो-पत्रिका)

जोधपुर। लेह हिंसा मामले में गिरफ्तार सोशल वर्कर सोनम वांगचुक को जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार को विशेष विमान से जोधपुर लाकर वांगचुक को सेंट्रल जेल में बंद किया गया। वांगचुक के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है और इस कानून में बगैर जमानत एक से दो साल तक जेल में बंद रखने का प्रावधान है। उधर, वांगचुक का एक समर्थक सुजानगढ़ से जोधपुर आया और तिरंगा झंडा लेकर जेल के बाहर नारेबाजी की। रातानाडा थाना पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।

गौरतलब है कि लेह में हिंसा के बाद शुक्रवार दोपहर सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया था, जहां से विशेष विमान में बिठाकर रात नौ बजे जोधपुर के वायुसेना स्टेशन लाया गया। कड़ी सुरक्षा में उसे बख्तरबंद वाहन में जोधपुर सेन्ट्रल जेल ले जाया गया।

सोनम वांगचुक पर 24 घंटे नजर

सोनम वांगचुक को जेल में रखने के लिए सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाए गए हैं। जेल के समान्य बैरक की बजाय खास तौर पर बनाए सेल में रखने का अंदेशा है, जहां वांगचुक पर 24 घंटे हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जा रहा है। जेल के बाहर भी पुलिस तैनात की गई है। जो वहां आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखे हुए है।

एक समर्थक को हिरासत में लिया

सुजानगढ़ निवासी विजयपाल (40) सुबह जोधपुर जेल पहुंचा। तिरंगा झण्डा लेकर वंदे भारत व भारत माता के जयकारे भी लगाए। उसने भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी दी। बाद में पुलिस रातानाडा थाने ले जाने लगी तो उसने बोलेरो में बैठने से मना कर दिया। समझाइश के बाद उसे रातानाडा थाने ले जाया गया, जहां हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई।