
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह- फोटो- पत्रिका
जोधपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आज जोधपुर पहुंचे हैं। वे यहां पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय, रामराज नगर में आयोजित भवन शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री के साथ संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्दर सिंह शेखावत और सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अनुसार शाह दोपहर 3:50 बजे विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पर उतरे। वहां से 3:55 बजे सीधे रामराज नगर के लिए प्रस्थान किया। दोपहर 4:10 बजे से शाम 5:30 बजे तक वे शिलान्यास समारोह में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने नेत्रहीन महाविद्यालय के छात्रों और प्रबंधन से संवाद भी किया। इसके बाद शाम 5:50 बजे एयरपोर्ट लौटकर 5:55 बजे सूरत, गुजरात के लिए रवाना हुए।
बता दें कि पारसमल बोहरा नेत्रहीन महाविद्यालय लंबे समय से दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को शिक्षा और प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है। नए भवन के निर्माण से यहां आधुनिक सुविधाएं और बेहतर शैक्षिक माहौल उपलब्ध होगा।
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के चलते एयरपोर्ट से लेकर रामराज नगर तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे थे ताकि किसी तरह की चूक न हो।
स्थानीय लोगों और समाजसेवियों में भी शाह के दौरे को लेकर उत्साह देखा गया। समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Updated on:
21 Sept 2025 06:53 pm
Published on:
21 Sept 2025 06:25 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
