
नदी में गिरे श्रमिक को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद ग्रामीण। Photo- Patrika
जोधपुर। लूनी थानान्तर्गत धुंधाड़ा कस्बे की लूनी नदी में रविवार देर शाम एक श्रमिक गिर गया और पानी के बहने लगा, लेकिन सजगता के चलते उसने कुछ दूरी पर ही बबूल की झाड़ियां पकड़ ली। साथी श्रमिक व ग्रामीणों ने रस्सी फेंककर करीब 10-15 मिनट में उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि धुंधाड़ा कस्बे में जैन मंदिर परिसर में भवन निर्माण कार्य चल रहा है, जहां काम करने वाले कुछ श्रमिक देर शाम कस्बे से निकलने वाली लूनी नदी में आए पानी देखने गए। नदी में पानी बह रहा था। इस दौरान नदी के किनारे श्रमिक मोबाइल से सेल्फी लेने लगे।
तभी पांव फिसलने से उत्तर प्रदेश निवासी लवकुश नदी में गिर गया। वह पानी में बहने लगा। यह देख साथी श्रमिक व ग्रामीण घबरा गए। गनीमत रही कि कुछ दूरी पर जाकर श्रमिक ने रास्ते में आई बबूल की झाड़ी पकड़ ली और बचाने के लिए चिल्लाने लगा। साथी श्रमिक मंदिर परिसर में निर्माण स्थल पर गए और लम्बी रस्सी लेकर आए।
रस्सी की मदद से ग्रामीण नदी में उतरा और श्रमिक तक पहुंचा। फिर उसे पकड़कर रस्सी की मदद से बाहर लेकर आए। जान बचने पर सभी ने राहत की सांस ली।
Published on:
21 Jul 2025 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
