10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur: पानी के टैंकर ने मारी स्कूली गाड़ी को टक्कर, कई मासूम बच्चे घायल, मच गई चीख-पुकार, कुछ गंभीर

सूचना मिलने पर बालेसर और आगोलाई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को ई-रिक्शा में से निकाला गया।

2 min read
Google source verification
jodhpur accident

घायल बच्चों को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के बालेसर में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पानी की सप्लाई करने वाला टैंकर निजी स्कूल के वाहन में जा घुसा। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। वहीं कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बालेसर के उटाम्बर गांव की है।

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को एक निजी स्कूल की छुट्टी होने बाद बच्चे ई-रिक्शा से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान वाहन चालक ने एक बच्चे को उतारने के लिए गाड़ी रोकी। इसी दौरान तेज गति से आ रहा पानी का टैंकर स्कूली वाहन के पीछे जा घुसा।

3-4 बच्चे गंभीर घायल

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में कई बच्चों को चोटें आईं हैं। वहीं 3 से 4 बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर बालेसर और आगोलाई पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को ई-रिक्शा में से निकाला गया।

यह वीडियो भी देखें

पुलिस के कब्जे में पानी का टैंकर

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद तुरंत 108 को सूचित किया गया। इसके बाद घायल बच्चों को पीएचसी आगोलाई भेजा गया। जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने पानी के टैंकर को कब्जे में ले लिया है। वहीं चालक भी पुलिस हिरासत में है। बता दें कि टैंकर की टक्कर से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। ई-रिक्शा के आस-पास स्कूली बच्चों के बैग और जूते-चप्पल बिखरे हुए मिले।