21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका हड़ताल की राह पर, 9 सूत्रीय मांग को लेकर 10 मार्च को करेंगी धरना

Anganwadi Workers Strike: कुछ हितग्राही के पास या तो मोबाईल नहीं है या फिर उनके घर में एक ही मोबाईल होता है जिसे उनके पति या बच्चें ले जाते है। ऐसी स्थिति में टी.एच.आर. वितरण प्रभावित हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Anganwadi Workers Strike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका हड़ताल की राह पर, 9 सूत्रीय मांग को लेकर 10 मार्च को करेंगी धरना

Anganwadi Workers Strike: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका टीएचआर वितरण में परेशानियों पर नौ सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगी। हड़ताल से पहले महिला एवं बाल विकास अधिकारी कोयलीबेड़ा को ज्ञापन सौंपा गया है। कोयलीबेड़ा परियोजना के चारों सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका 10 मार्च को टीएचआर वितरण में हो रही परेशानियों संबंधी 9 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगी।

Anganwadi Workers Strike: ऑनलाइन मानदेय कटौती की मांग संघ के संज्ञान में

ब्लॉक अध्यक्ष सोनाय उसेण्डी, सचिव जागेश्वरी दुग्गा सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा है। सोनाय उसेण्डी ने बताया कि 9 सूत्रीय मांग लगातार जानकारी देने के बावजूद भी नहीं मानी जा रही हैं। जिला मुख्यालय कांकेर में रैली निकालकर ज्ञापन भी सौंपेंगे। जागेश्वरी दुग्गा ने बताया कि टी.एच.आर. वितरण के विभागीय वर्तमान व्यवस्था के अनुसार नये वर्जन के अनुसार किया जाना है।

हितग्राही का आधार लेना है, मोबाईल से ओ.टी.पी. लेना है, ओटीपी लोड करने के बाद ही टीएचआर प्रदान किया जाना है इसमें कई व्यवहारिक समस्या आ रही है। इसका निराकरण शासन-प्रशासन से कराने हेतु आग्रह किया है। यदि टी.एच.आर. का वितरण सही समय और सही मात्रा में नहीं हो पाने के कारण ऑनलाइन मानदेय कटौती की मांग संघ के संज्ञान में आ रही है।

यह भी पढ़ें: CG Anganwadi Workers: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घेरा कलेक्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंप की ये मांग…

इस संबंध में संघ का सुझाव है कि टी.एच.आर. वितरण का कार्य किसी अन्य संस्था/ऐजेंसी अथवा जहां से सामान उठाया जाता है उसके माध्यम से हमारा सहयोग से किया जाना उचित प्रतीत हो रहा है। हर माह एक ही आदमी टी.एच.आर. लेने आ सकता है। घर का दूसरा कोई सदस्य नहीं आ सकता। कई हितग्राही ओ.टी.पी. बताने से मना करते है जिससे हितग्राही कम होंगे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं मिला मोबाईल

Anganwadi Workers Strike: कुछ हितग्राही के पास या तो मोबाईल नहीं है या फिर उनके घर में एक ही मोबाईल होता है जिसे उनके पति या बच्चें ले जाते है। ऐसी स्थिति में टी.एच.आर. वितरण प्रभावित हो रहा है। कई स्थानों में सर्वर/नेट समस्या रहती है। मोबाईल ठीक से नहीं चलता है जिसके कारण टी.एच.आर. प्रभावित हो रहा है। कुछ जिलों में जो मोबाईल प्रदान किया गया है उसमें कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। 5जी मोबाईल की आवश्यकता होगी। सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाईल प्राप्त नहीं हुआ है।

आदिवासी वनांचल कुछ क्षेत्र में विशेष जनजाति, पहाड़ी कोरवाओं के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पास मोबाईल उपलब्ध नहीं है, इन्हें कोई ट्रेनिंग भी नहीं मिला हैं। मोबाईल योजना से विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधा प्रभावित हो रही। पोषण ट्रेकर एप पर एफ.आर.एस. फोटो केप्चर से पोषाहार वितरण में परेशानियां आ रही है। मैदानी क्षेत्र में यह संभव ही नहीं है। इसका वितरण कार्य ऑफलाईन कराया जाए। मोबाईल रिचार्ज प्रतिमाह 500 रुपए स्वीकृत किया जावें।