5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Crime: बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने युवक को उतारा मौत के घाट, 2 माह बाद हुआ ऐसा खुलासा

Kanker Crime News: 11 अप्रैल को सुबह जब युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो ग्राम पटेल अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंच गया और परिजनों को धमकी देते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से मना करा दिया।

4 min read
Google source verification
Love Crime: Angered by daughter's love affair, father kills young man

5 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh News: कांकेर। नरहरपुर थाना क्षेत्र ग्राम कोहकाटोला में दो माह पहले हत्याकांड की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा ली। बेटी के साथ प्रेम संबंध होने के कारण पिता ने 4 साथियों के साथ मिलकर युवक को जन्मदिन की रात गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी और पुलिस को गुमराह करने शव को फांसी पर लटका दिया।

पुलिस को सूचना दिए बिना परिजनों पर दबाव बना शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी तो हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े: Raipur Crime News : पॉम बेलाजियो में एक और नाबालिग की हो चुकी है मौत, बीजेपी ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस के अनुसार ग्राम कोहकाटोला में 11 अप्रैल की सुबह ग्राम के युवक उमेंद्र कुंजाम (19 वर्ष) का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला था। सूचना के बाद जब मौके पर परिजन पहुंचे और थाना में सूचना देने की बात कहीं तो ग्राम पटेल व अन्य ग्राम प्रमुखों ने परिजनों पर दबाव बनाया कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराओगे तो गांव से बहिष्कृत कर देंगे। दबंगों के (crime news) दबाव में परिजनों ने आनन-फानन में शव नदी किनारे ले जाकर अंतिम संस्कार करा दिया। अंतिम संस्कार के दूसरे दिन राख को भी फेंक दिया ताकि पुलिस को युवक के संबंध में कोई सबुत भी न मिल सके। युवक का शव जिस दिन पेड़ पर लटका मिला था उस दिन गांव के कुछ लोगों ने अपनी मोबाइल पर फोटो खींच लिया था, जिसे घटना के एक माह बाद पुलिस को सौंपा दिया।

यह भी पढ़े: Elephant Alert App: छत्तीसगढ़ में लॉन्च हुआ ये खास ऐप, इस तरह से ग्रामीण जान पाएंगे हाथियों के मूवमेंट

परिजनों ने संदेह के आधार पर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ 22 मई को रिपोर्ट दर्ज करा दिया। रिपोर्ट दर्ज होते ही फांसी पर लटके शव का फोटो वीडियो मिलने पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और एक-एक कड़ी को जोड़ती गई। पुलिस गांव में जाकर लगातार पूछताछ किया तो जानकारी मिली कि मृत युवक का प्रेम संबंध गांव की एक युवती के साथ था। उसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाई तो पता चला कि युवती के पिता रामानंद कोड़ोपी (उम्र 38) जो ग्राम पटेल हैं। उन्होंने युवक के परिजनों को धमकी दिया था कि पुलिस में सूचना दिए तो गांव से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। पुलिस ने रामानंद कोड़ोपी से पूछताछ किया तो युवक की हत्या 4 साथियों के साथ करना स्वीकार किया।

गिरकर मरने की फैलाई आफवाह

11 अप्रैल को सुबह जब युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो ग्राम पटेल अपने साथियों के साथ वहां पर पहुंच गया और परिजनों को धमकी देते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने से मना करा दिया। गांव वालों को धमकी देते हुए कहा कि गांव में या कोई रिश्तेदार पूछे तो बता देना कि चलते हुए गिर गया, उसके सिर में चोट लगी थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना के एक माह बाद जब मामला पुलिस के पास आया तो उन लोगों ने जांच कार्रवाई आगे बढ़ाई और अब पांचों आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के अपराध में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े: CG Patwari: CM बघेल हुए नाराज, काम पर नहीं लौटे कर्मचारी तो होगी गिरफ्तारी

बेटी के साथ था युवक का प्रेम संबंध इसलिए कर दी हत्या

हत्या का मास्टर माइंड ग्राम पटेल रामानंद कोड़ोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी की दोस्ती गांव के उमेंन्द्र कुंजाम के साथ थी। बातचीत करना, उससे मिलना जुलना उसे पसंद नहीं था। उसके साथ प्रेम संबंध था, जिसकी बातें गांव में होती थी, वह अपने (kanker crime) आप को अपमानित महसुस कर रहा था। उस युवक को पहले भी दो से तीन बार समझाइश दिया कि उसकी बेटी के साथ मिलना जुलना, बातचीत करना बंद कर दे, लेकिन वह नहीं माना और लगातार बातचीत करता था। जिससे वह परेशान हो गया और उसकी हत्या की साजिश रची।

10 अप्रैल को युवक का जन्म दिन था। उस रात वह अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए रात में घर से निकला तो रामानंद अपने चार साथी पुरुषोत्तम कोड़ोपी (उम्र 38), रामलाल कांगे (उम्र 50), सिदेराम नेताम (उम्र 40) और सुखीराम कोड़ोपी (उम्र 45) सभी निवासी कोहकाटोला के साथ उसकी हत्या की योजना बनाकर रात करीब 11 बजे चरभट्टी जाने वाले मार्ग में पुलिया के पास बुलाए और वहां से करीब 100 मीटर दूर ले जाकर गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी। शर्ट को ही फाड़कर फांसी का फंदा बनाकर उसे पेड़ पर लटका कर फरार हो गए।

यह भी पढ़े: CG High Court: महिलाओं को 30% से ज्यादा आरक्षण की अनुमति नहीं

हत्या का संदेह होने पर परिजनों ने कराई रिपोर्ट

11 अप्रैल को सुबह जब 19 वर्षिय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला तो परिजनों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं था कि युवक ने फांसी क्यों लगाई। दबंगों के दबाव में आकर उन लोगों ने आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया। गांव में लगातार इस संबंध में बैठक होती रही जहां पर ग्राम पटेल द्वारा उसे बार-बार धमकी व दबाव बनाया जा रहा था।

परिजनों को संदेह हुआ कि ग्राम पटेल की बेटी के साथ प्रेम-प्रसंग था, जिसके कारण उन लोगों ने ही उसकी हत्या किया और अब पुलिस को बताने पर गांव से बहिष्कृत करने की धमकी दे रहे हैं। संदेह के आधार पर परिजनों ने संदिग्ध लोगों के नाम पुलिस (crime news) को बताएं जिस आधार पर जांच हुई, पुलिस एक एक कर आरोपियों को उठाकर पूछताछ की तो खुलासा हो गया।

यह भी पढ़े: तहसीलदार को पटवारियों का काम, फिर भी नहीं बन रहे आय-निवास