9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गांव में भालुओं का आतंक… घर में घुसकर खा रहे गुड़-शक्कर और सामानों की तोड़फोड़ कर मचा रहे तबाही

CG News: गांव में हर दिन किसी न किसी के घर में भालुओं की घुसपैठ हो रही है। इससे लोगों में दहशत है।

less than 1 minute read
Google source verification
गांव में भालुओं का आतंक जारी (Photo source- Patrika)

गांव में भालुओं का आतंक जारी (Photo source- Patrika)

CG News: गांव में इन दिनों भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। रात के समय भालुओं का एक दल घरों में घुसकर खाने-पीने की चीजें खा जाता है। सामान की तोड़फोड़ भी की है। बीती रात गांव के रूपेश निषाद के घर में भालू घुस आया। उसने घर में रखे एक टिन तेल के साथ गुड़-शक्कर भी चट कर दिया।

घर के अन्य सामानों को भी तहस-नहस किया। जैसे ही घरवालों को इसकी भनक लगी, उन्होंने शोर मचाया। तब भालू छप्पर तोड़कर जंगल की ओर भाग गया। गांववालों ने बताया कि भालुओं का यह आतंक कई दिनों से जारी है।

CG News: कुछ दिन पहले किसान चंद्रशेखर नेताम खेत में काम कर रहे थे, तब भालुओं ने अचानक उन पर हमला कर दिया। वे गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन किसी तरह जान बच गई। गांव में हर दिन किसी न किसी के घर में भालुओं की घुसपैठ हो रही है। इससे लोगों में दहशत है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की है।