9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: निजी स्कूल में दाखिले के लिए बनाया फर्जी प्रमाण पत्र, शिकायत पर ऐसे हुआ मामले का खुलासा

CG News: सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पखांजूर अमिताभ सरकार ने बताया कि शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजी गई थी। जांच वहीं से कराई गई है।

फर्जी दस्तावेज लगाकर निजी स्कूलों में दिलाया गया प्रवेश (Photo source- Patrika)
फर्जी दस्तावेज लगाकर निजी स्कूलों में दिलाया गया प्रवेश (Photo source- Patrika)

CG News: शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूल में नि:शुल्क प्रवेश दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने के मामले में जांच प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्राम पी.व्ही. 14 निवासी नितीश मल्लिक ने शिकायत की थी कि स्वरूप हालदार ने बेटी का दाखिला पखांजूर के एक निजी स्कूल में गलत दस्तावेजों के आधार पर कराया है। स्वरूप हालदार के आधार और राशन कार्ड में यही पता दर्ज है। इसके बावजूद उसने पखांजूर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 का फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनवाया।

यह प्रमाण पत्र नगर पंचायत अध्यक्ष से बनवाया गया। इसी के आधार पर उसकी बेटी को पखांजूर के एक निजी स्कूल में दाखिला मिला। नियम के अनुसार, शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिले के लिए 2002 और 2007 की गरीबी रेखा सूची में नाम होना जरूरी है। स्वरूप हालदार का नाम इन दोनों सूचियों में नहीं है। उसकी मां कल्याणी हालदार का नाम सूची में है।

यह भी पढ़ें: Gang rape in CG: हॉस्टल में 6वीं की छात्रा से 2 छात्रों ने किया गैंगरेप, हालत बिगड़ी तो हुई जांच, निकली गर्भवती

CG News: स्वरूप हालदार अब अपने परिवार से अलग रहता है और उसका खुद का राशन कार्ड है। इसके बावजूद उसने पंचायत सचिव से अपनी मां के राशन कार्ड की जानकारी देकर गरीबी रेखा में नाम होने का प्रमाण पत्र बनवा लिया। मामले की शिकायत नितीश मल्लिक ने की थी। जांच का जिम्मा माटोली हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य को सौंपा गया। वहीं अधिकारी पहले इन दस्तावेजों का सत्यापन कर चुके थे।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि जांच की जानकारी उसे नहीं दी गई। बिना सूचना दिए जांच कर दस्तावेजों को फिर से सही बता दिया गया। सहायक खंड शिक्षा अधिकारी पखांजूर अमिताभ सरकार ने बताया कि शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेजी गई थी। जांच वहीं से कराई गई है।