गोआ के पौवा 130 हैं उसको 140 रुपया व बियर 220 रुपया हैं जिसको 230 रुपए में बेचा जा रहा है। हर ब्राण्ड में मूल्य से अधिक दामों में
शराब का बिक्री किया जा रहा है। लेकिन रेट सूची का पालन नहीं किया जा रहा है। सेल्समैन को रेट ज्यादा क्यों लगा रहे हो बोलने पर गाली गलौज किया जाता है।
CG News: शराब की रेट बढ़ाकर बिक्री
शनिवार को दुर्गुकोंदल शराब दुकान का मैंनेजर नशे में धूत था व ग्राहकों के साथ बदतमीजी कर गाली गलौज कर रहा था। जिसकी शिकायत उप निरीक्षक भानुप्रतापपुर रेणुका मरकाम से किया गया। ऐसे में कई बार मदिरा प्रेमियों और दुकान के सेल्समेन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। मामले पर स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी तरह से जांच व कोई कार्रवाई नहीं करने से दुकान के सेल्समेन जमकर फायदा उठा रहें हैं। खुलेआम विदेशी शराब दुकान वाले शराब की रेट बढ़ाकर बिक्री कर रहे हैं। लगातार मंदिरा प्रेमियों की शिकायत के बाद भी आबकारी विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। जबकि मामले में लगातार आबकारी विभाग पर साठगांठ के आरोप लग रहे हैं। कभी-कभी मिलावटी शराब मिलने की बात कही जा रही है। आबकारी अमले को जानकारी होने के बाद भी इस दिशा में रोकथाम करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है।
गांव-गांव कोचिया को होता है शराब सप्लाई
दुर्गुकोंदल के आसपास गांवो में शराब दुकान के मैंनेजर द्वारा अवैध तरीके से कोचिया को शराब पहुंच कर दिया जाता हैं। जिस कारण आसपास के सभी गांवों में अवैध तरीके शराब मिक रही हैं। कई बार शिकायत किया गया है लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही हैं। शनिवार को दोपहर में दुर्गुकोंदल शराब दुकान के सामने शराब ले जाने के लिए बाउंड्री के अंदर गाड़ी खड़ी थी जिसमें गांव-गांव शराब सप्लाई किया जाता हैं। मुख्यालय में उपस्थित नहीं रहते अधिकारी
उप निरीक्षक आबकारी रेणुका मरकाम मुयालय में उपस्थित नहीं रहती हैं। जिसका फायदा उठाकर शराब दुकान के सेल्समैन व मैनेजर मूल्य से अधिक रेट में शराब बेचते है। उप निरीक्षक रेणुका मरकाम मुयालय में उपस्थित नहीं रहती हैं जिसकी शिकायत जयंत रंगारी द्वारा प्रदेश के प्रबंध निदेशक आबकारी श्याम लाल धावड़े से किया गया है और शराब दुकानों में हो रही ओवर रेटिंग को बंद कराने की मांग किया गया है।
प्रिंट रेट को मिटा कर किया जा रहा बिक्री
CG News: शराब प्रेमियों ने बताया बोतल की स्टिकर निकालकर व प्रिंट रेट मिटाकर सेल्समैन द्वारा ओवर रेट में शराब का ब्रिक्री किया जा रहा है। सेल्समैनों द्वारा जहां शराब के प्रत्येक पौव्वों पर 10 से 30 रुपये, हाफ पर 30 से 50 और बोतल पर 50 से 100 रुपये तक ओवर रेट वसूला जा रहा है। शराब की बोतलों और बियर के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलने का खेल लंबे समय से चल रहा है। अंग्रेजी शराब दुकान में बियर का मूल्य 220 रुपये हैं जिसे 230 रुपया बेचा जा रहा है। अलग अलग ब्राड की शराब में प्रिंट मूल्य से अधिक के दाम लिए जाते हैं। अधिक दामों को लेकर आए दिन ग्राहकों की झड़प होती रहती है।
श्याम लाल धावड़े, प्रबंध निदेशक आबकारी:
दुर्गुकोंदल शराब दुकान का शिकायत मिल चुकी है। इसकी कार्यवाही करने के लिए सहायक आयुक्त आबकारी, बस्तर संभाग आशीष कोसम को बोल दिया है। जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।