scriptCG News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत PM मोदी 22 को करेंगे वर्चुअल उद्धाटन, इस स्टेशन को मिलेगी नई पहचान | CG News: PM Modi will virtually inaugurate Bhanupratappur station on 22nd | Patrika News
कांकेर

CG News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत PM मोदी 22 को करेंगे वर्चुअल उद्धाटन, इस स्टेशन को मिलेगी नई पहचान

CG News: यह स्टेशन यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने में भी सक्षम हैं। 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा।

कांकेरMay 21, 2025 / 04:44 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत PM मोदी 22 को करेंगे वर्चुअल उद्धाटन, इस स्टेशन को मिलेगी नई पहचान
CG News: अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के उरकुरा, भिलाई सहित कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य पूर्ण आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करके यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाया गया है। योजना के तहत उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर में यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाया गया है।

CG News: आर्थिक वृद्धि में भी सहायक सिद्ध

वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक शिव प्रसाद ने बताया कि उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर का अमृत भारत स्टेशन योजनाओं में कार्य सर्वप्रथम पूर्ण हो चुका है। इन स्टेशनों की सुंदरता, स्वच्छता और यात्री सेवाओं का उच्चतम स्तर सुनिश्चित किया गया है। पर्यावरण-अनुकूल तकनीक और बनावट से पुनर्विकसित किया गया है, जिससे इनकी स्थिरता और साज-सज्जा में वृद्धि हुई है।
पुनर्विकास कार्य दीर्घकालिक विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किये गए हैं, जिससे रेल सेवाओं में वृद्धि के साथ यात्रियों की यात्रा अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। रेलवे स्टेशनों के बुनियादी ढांचे को न सिर्फ मजबूत कर रहे हैं, बल्कि क्षेत्रीय विकास और आर्थिक वृद्धि में भी सहायक सिद्ध हो रहे हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बने स्टेशनों में रेलवे के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, स्टेशनों की व्यापक भव्यता को दर्शाते हैं। यह स्टेशन यात्रियों के लिए विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने में भी सक्षम हैं। 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया जाएगा।
अन्य सुविधाएँ: स्टेशन नाम बोर्ड, प्लेटफ़ॉर्म, फुटओवर ब्रिज, एप्रोच रोड, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन बिल्डिंग के लिए पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था, प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर के नीचे पर्याप्त लाइट और पंखे, व्हील चेयर और स्ट्रेच सुविधा, सहायता बूथ ऑन-ड्यूटी स्टेशन मैनेजर द्वारा प्रबंधित, अग्निशामक यंत्र, कार्यालयों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले फर्नीचर और प्लेटफ़ॉर्म और प्रतीक्षा कक्षों पर यात्रियों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, ट्रेन सूचना डिस्प्ले बोर्ड 2 , सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड 1 , डिजिटल टाइम टेबल 1, जीपीएस टावर घड़ी 1 , जीपीएस प्लेटफॉर्म घड़ी 1 शामिल है।
CG News

पीए सिस्टम

निगरानी के लिए आईपी आधारित सीसीटीवी कैमरा – 09 संख्या

टिकट काउंटर पर किराया डिस्प्ले बोर्ड – 01 संख्या

टिकट काउंटर पर काउंटर संचार प्रणाली – 01 संख्या

प्रथम सहायता बॉक्स (ऑन-ड्यूटी स्टेशन प्रबंधक के पास उपलब्ध)
प्लेटफॉर्म शेल्टर (लगभग 128 मीटर लंबा)

पेवर ब्लॉक, चेकर्ड टाइल्स और स्पर्शनीय के साथ बेहतर प्लेटफार्म सर्फेस।


यह भी पढ़ें

Pm Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ दौरे पर PM मोदी, बिलासपुर में करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण, कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू

भानुप्रतापपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाएं

˜ स्टेशन परिसर में प्रवेश करते समय प्रवेश/निकास द्वार

˜ 10.50 मीटर चौड़ी पहुंच सड़क जिसके दोनों ओर 3.75 मीटर चौड़े पैदल यात्री
˜ सौंदर्यपूर्ण गेट, उच्चतम प्रकाश, भूदृश्य और लौह मूर्तिकला और सेल्फी पॉइंट के साथ घूमने वाला क्षेत्र

˜ प्रवेश द्वार में रैंप और सीढ़ियाँ हैं ताकि कॉनकोर्स में प्रवेश करना आसान हो

˜ दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पक्की सतह और प्रकाश के साथ अलग पार्किंग सुविधा
˜ भविष्य के वाणिज्यिक उपयोग के लिए पहचाना गया क्षेत्र

˜ दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग सुविधा और डबल रेल हैंड ग्रिप के साथ प्रवेश/निकास रैंप

˜ पीली पट्टियों के साथ 9 स्टैटिअर
˜ बुकिंग कॉन्कोर्स डबल लेयर काउंटर के साथ अनारक्षित और आरक्षित टिकटिंग और स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन सुविधा

˜ स्टेशन की यात्रा का सचित्र प्रदर्शन

CG News: दुर्ग छोर की ओर

˜ प्रतीक्षा कक्ष पुरुष, महिला और दिव्यांगजन यात्रियों के लिए अलग- अलग शौचालय सुविधा
˜ नए मुख्य स्टेशन प्रबंधक कक्ष

˜ वाटर कूलर और वाटर बूथ दिव्यांगजन अनुकूल पानी के नल

˜ वाटर कूलर और दिव्यांगजन अनुकूल नल वाले बूथ

˜ आरपीएफ पोस्ट

˜ सीसीटीवी रूम
˜ कैटरिंग स्टॉल

केवटी छोर की ओर

˜ नवीनीकृत पैनल रूम बुकिंग काउंटर

˜ अक्षिता बबल, विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए

˜ नवीनीकृत माल कार्यालय

˜ एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल
˜ नया शौचालय सेट पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग

˜ पेवर ब्लॉक, चेकर्ड टाइल और स्पर्शनीय पट्टियों के साथ बेहतर

˜ प्लेटफ़ॉर्म सतह

˜ दिव्यांगजन अनुकूल नल के साथ पानी के बूथ

Hindi News / Kanker / CG News: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत PM मोदी 22 को करेंगे वर्चुअल उद्धाटन, इस स्टेशन को मिलेगी नई पहचान

ट्रेंडिंग वीडियो