
नाबालिग एक साल से बना रही थी शारीरिक संबंध, अचानक बिगड़ी तबियत, जांच रिपोर्ट सामने आई तो...
कांकेर। प्रदेश में बढ़ते अपराध में एक और केस जुड़ गया है। यह दिल दहलाने वाली घटना छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से है जहा एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। दरअसल पीड़िता का कहना है आरोपी अगस्त 2018 से उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था और जब उसकी इलाज की रिपोर्ट आई तो सच्चाई जानकर वह अब फरार हो गया है।
क्या है पूरा मामला
कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। मामला प्रकाश में तब आया जब नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला। जानकारी के अनुसार एक 17 वर्षिय नाबालिग ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम बडग़ांव निवासी राकेश सिंहारे से एक साल पहले मेरी जान पहचान हुई थी। धीरे- धीरे पहचान प्यार में बदला और फिर उसने शादी का झांसा देकर अगस्त 2018 से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा ।
पीडि़ता ने बताया कि अप्रैल 2019 को जब उसकी तबियत खराब हो गई तो इलाज कराने के लिए अस्पताल गई। अस्पताल में जांच के बाद रिपोर्ट से पता चला पीड़िता गर्भवती है। इसके बाद पीड़िता ने गर्भवती होने की सूचना राकेश को दी, तो वह शादी करने से इनकार करते हुए फरार हो गया।
पीड़िता ने शिकायत में लिखा है शादी का प्रलोभन देकर मेरे साथ दुष्कर्म करने वाले राकेश सिंहारे के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है और आरोपी की तलाश पुलिस जुट गई है।
Click & Read More Chhattisgarh Crime News.
Published on:
09 Aug 2019 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
