
बासनवाही। CG News: शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बासनवाही के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को मतदाता जागरूकता पर रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से कोटलभट्टी, बासनवाही का साप्ताहिक बाजार होते हुए विद्यालय पहुंची।
इस दौरान रैली में समिल्लित छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले नारे लिखी तख्तियां हाथ में लिए और नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया। विद्यार्थी पहले मतदान फिर जलपान, चाहे नर हो या नारी मतदान सबकी जिम्मेदारी, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, सत्य और ईमान से सरकार बनाएगें , अब जागो प्यारे मतदाता ,वोट हमारा अधिकार कभी न करें इसका बहिष्कार, छोड़हु बुता काम, करहू पहले मतदान जैसे कई नारा लगाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया। इस दौरान प्रदीप कुलदीप व्याख्याता ने कहा कि भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है, भारत के नागरिकों को शत-प्रतिशत मतदान देकर एक शसक्त सरकार का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाना चाहिए।
यह भी पढ़ें:सुब्रतो कप ग्रुप स्टेज में जीता पहला मुकाबला
दयाशंकर साहू व्याख्याता ने कहा कि हर नागरिक जिनका उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो गया है, वे सभी अगने महिने 7 नवम्बर मंगलवार को मतदान केंद्र में जाकर अपना निष्पक्ष मतदान जरूर करें। कोई भी व्यक्ति मताधिकार से वंचित नही रहना चाहिए। मंगलवार को बासनवाही बाजार लगता है, बाजार में आए आसपास के गांव के ग्रामीणों को मतदान करने का अपील किया गया। रैली में एसएस अहीर, राजेश मरकाम, हेमंत मरकाम, आरआर पांडे, टीएस गोटे, व्याख्यता तेजेन्द्र यदु, पीके चंद्राकर, पवन पटेल एवं स्कूल विद्यार्थी शामिल रहे।
Published on:
18 Oct 2023 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
