
कांकेर. कांकेर में नेशनल हाइवे 30 पर 2 ट्रकों की आपस में भयंकर भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर 2 घंटे तक अंदर ही तड़पता रहा। किसी तरह जेसीबी मशीन से ट्रक के हिस्से को अलग करके ट्रक के चालक को बाहर निकाला गया। पुलिस मौके पर पहुंच क्र जाँच कर रही हैं। घटना का आरोपी फरार हो गया।
हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक के आगे का हिस्सा आगे वाली ट्रक में जा घुसा।जिससे ड्राइवर के कमर के निचे वाला हिस्सा और पैर बुरे तरीके से फास गया। जिसके कारण ट्रक ड्राइवर 2 घंटे तक दर्द से तड़पता रहा।
हाइवे से गुजरने वाले लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। 2 घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रक के हिस्से को काट कर चालक को बाहर निकाला गया। घायल ट्रक चालक को 108 संजीवनी एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात प्रभारी केजुराम रावत ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है।
Published on:
21 Mar 2018 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
