
पुलिस
CG Crime News: कांकेर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीपारा के एक खेत लाड़ी में करीब तीन दिन पुरानी सड़ी-गली लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि ग्रामीण पिछले तीन चार दिनों से घर नहीं आया था। गुरूवार को सुबह खेत लाड़ी से बदबू आने पर जाकर देखे तो उसका लाश पड़ा हुआ था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार योगेश यादव ने थाना में सूचना देते हुए बताया कि भंडारीपारा निवासी लोकेश यादव (उम्र 53 वर्ष) का खेत बाईपास से लगा हुआ है वहां पर वह एक कमरे का फार्म हाउस बनाकर अपने खेत में खेती बाड़ी करता था। सोमवार को उसे अंतिम (Kanker Crime News) बार देखा गया था जब उसके परिजन वहां पर उसके लिए खाना छोड़ने के लिए गए थे उस समय वह उसी फार्म हाउस में काम कर रहा था।
परिजनों ने बताया कि वह अक्सर उसी फार्म हाउस में रहता था कई दिनों तक घर नहीं आता था उसके लिए खाना छोड़ने जाते थे। सोमवार को घर से निकला था जिसके बाद वह घर नहीं लौटा तो उनको लगा कि वह अपने फार्म हाउस में होगा। 27 जुलाई को सुबह उसकी बेटी आयुषी यादव उसके लिए खाना छोड़ने के लिए गई थी तो वहां से बदबू आ रही थी। अंदर जाकर देखी तो वह मृत पड़ा हुआ था।
परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदि था जो शराब के नशे में गिर गया होगा और सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस शव को (Kanker Crime News) पोस्टमार्टम पर भेज मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
28 Jul 2023 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकांकेर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
