
मतगणना के दौरान हंगामा
उत्तर प्रदेश के इटावा में मतगणना के दौरान सैकड़ों की संख्या में भीड़ मतदान केंद्र पहुंच गई और जय श्रीराम के नारे लगाने लगी इस दौरान भीड़ ने एक व्यक्ति की पिटाई भी की जो किसी प्रकार भाग कर अपने आप को बचाया पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए लाठी का सहारा लिया। मतगणना केंद्र के अंदर भीड़ पहुंचने पर भी सवाल उठ रहे हैं। जब गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी तो भीड़ अंदर कैसे चली गई।
कन्नौज के तिर्वा नगर पंचायत की काउंटिंग डीएन इंटर कॉलेज में हो रही है। यहां पर बीजेपी और बसपा के बीच कांटे की टक्कर है। बसपा विनीता वर्मा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि बीजेपी से मिताली गुप्ता दूसरे स्थान पर हैं। उतार-चढ़ाव के बीच दोनों पक्षों में तनाव देखा गया। नारेबाजी करते हुए कुछ लोग मतदान केंद्र के अंदर पहुंच गए। जहां पर जमकर तनाव देखा गया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को पीटते हुए देखा गया। जिसने भीड़ के बीच जाकर अपने आप को बचाया।
कोतवाली प्रभारी ने बताया
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी। भीड़ को बाहर निकाल दिया गया। इधर पुलिस के लाठी पटकने से मची भगदड़ में कानपुर औरैया मार्ग पर जाम लग गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद चालू किया जा सके।
Published on:
13 May 2023 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकन्नौज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
