31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों के वैक्सीन नहीं लगवाने पर काटी गांव की बिजली और राशन भी रोका, डीएम बोले- बिजली बिल का मामला

कन्नौज जिले के बीरपुर गांव के ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया था इनकार

2 min read
Google source verification
power-cut.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कन्नौज. बाराबंकी के बाद अब कन्नौज के एक गांव में ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से साफ इनकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि गांव बीरपुर में कई लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। इसके बावजूद अफवाह के कारण वैक्सीन लगवाने से इनकार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए गांव पहुंच रही है, लेकिन ग्रामीण वैक्सीन लगवाने को तैयार नहीं है। अधिकारियों के समझाने पर भी ग्रामीण अपनी बात पर अडिग रहे। इससे नाराज एसडीएम ने गांव की बिजली कटवा दी। साथ ही राशन रोकने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि बिजली बिल के बकाएदारों की बिजली काटी गई है। वहीं, ग्रामीण वैक्सीनेशन नहीं कराने पर बिजली काटने का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- खुद बगैर मास्क दरोगा ने काटे मास्क नहीं पहनने पर लोगों के चालान, IPS अधिकारी ने सिखाया सबक

दरअसल, यह मामला कन्नौज जिले के सौरिख ब्लॉक स्थित बीरपुर का है। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को 45 प्लस वालों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप पर सुबह दस बजे ही पहुंच गई और ग्रामीणों के आने का इंतजार करने लगी। जब काफी देर बाद भी एक भी ग्रामीण कैंप में नहीं पहुंचा तो टीम ने खुद ही घर-घर जाने का फैसला लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास करते हुए टीकाकरण की अपील की, लेकिन ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से साफ मना कर दिया। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अधिकारियों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही एसडीएम देवेश गुप्ता और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजहर सिद्दीकी अनय अधिकारियों के साथ बीरपुर गांव पहुंचे। गांव पहुंचकर अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरह घर-घर जाकर ग्रामीणों से बात की और उनका भ्रम दूर करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारियों की भी एक न सुनी। काफी मान-मनोव्वल के बाद जब ग्रामीण नहीं माने तो एसडीएम नाराज हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि नाराज एसडीएम ने गांव की बिजली काटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मौके पर कोटेदार को बुलाया और राशन वितरण रुकवा दिया।

अब अधिकारी दे रहे सफाई

जैसे ही कोरोना वैक्सीन को लेकर बीरपुर गांव की बिजली काटने और राशन रोकने के मामले ने तूल पकड़ा तो अधिकारियों ने सामने आकर अपनी सफाई दी। डीएम गजेंद्र कुमार का कहना है कि बीरपुर गांव में 45 प्लस वालों को काेरोना वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाया था। जब एसडीएम वहां पहुंचे तब ग्रामीण ने वैक्सीन लगवाने का विरोध कर रहे थे। ग्रामीण एसडीएम के समझाने पर भी नहीं मानें। डीएम ने बताया कि कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने पर गांव की बिजली काटने का आरोप निराधार है। गांव में उन्हीं की बिजली काटी गई, जिन पर बिजली बिल बकाया है।

गांवों में फैली वैक्सीन लगवाने से मौत की अफवाह

बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुछ गांवों में अभी भी यह अफवाह फैली हुई है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने से मौत हो जाती है। हाल ही में जब बाराबंकी जिले के सिसौड़ा गांव में जब स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची थी तो खौफजदा ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी थी। ग्रामीणों ने वैक्सीन से मौत होने का खतरा बताया था। इसके बाद मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम ने ग्रामीणों को समझाया। तब कहीं जाकर लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी।

यह भी पढ़ें- जैविक खेती करने वाले किसानों के लिए 'काल' बना कोरोना, 'खास' सब्जियां के नहीं मिल रहे खरीददार