27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी रोडवेज ड्राइवर को ट्रैफिक पुलिस से उलझना पड़ा महंगा, 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड, किया गया जब्त

UP Roadways driver license suspended for 3 months कन्नौज में गोरखपुर डिपो की बस की चेकिंग की गई तो उस पर 55 चालान पाए गए। इस पर यातायात प्रभारी ने चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लिया। ‌ चालक ने आरोप लगाया कि डिपो के अंदर बस खड़ी करने नहीं दिया जाता है।

2 min read
Google source verification

UP Roadways driver license suspended for 3 months कन्नौज में यातायात प्रभारी और यूपी रोडवेज के बस चालक के बीच का मामला सामने आया है। यातायात प्रभारी की जांच में निकला कि रोडवेज की बस पर 55 चालान है। इस संबंध में यातायात प्रभारी ने रोडवेज बस के चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड कर दिया। मामला कन्नौज बस अड्डे से जुड़ा है। बस चालक ने कहा कि उसे सवारी बैठाने के लिए बस डिपो के अंदर जगह नहीं मिलती है, लड़ाई होती है। इसलिए जीटी रोड पर खड़ा होना पड़ता है। जहां यातायात पुलिस कार्रवाई करती है। ऐसे में सवाल उठता है कि बस चालक और परिचालक सवारियां कहां बैठाए और दिए गए टारगेट को कैसे पूरा करें?

55 में गिनती हुई पूरी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज के यातायात प्रभारी आफाक खान और विकास नगर डिपो रोडवेज बस चालक के बीच का वीडियो वायरल हो रहा है। ‌ वायरल वीडियो में आफाक खान रोडवेज पर हुए चालान की गिनती गिनता हुआ नजर आता है। यह गिनती 55 में पूरी होती है। इसके बाद यातायात प्रभारी ने मुख्य आरक्षी से विवाद के विषय में बातचीत की।

जीटी रोड पर सवारी बैठाने पर हुआ विवाद

मुख्य आरक्षी ने बताया कि सड़क पर खड़े होकर सवारी बैठा रहा था। हटाने के लिए कहा तो बहस करने लगा, उसके साथ अभद्रता की। इस पर यातायात प्रभारी इतने रोडवेज बस का चालान देखा तो चौंक गए। गाड़ी पर 55 चालान हुए थे। इस पर उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी गोरखपुर डिपो के साथ कन्नौज डिपो को भी दी जा रही है।

क्या कहती है कन्नौज पुलिस?

इस संबंध में कन्नौज पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के बाहर बस चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए सवारी बैठा रहा था। यातायात मुख्य आरक्षी ने हटाने के लिए कहा तो बहस करने लगा। जांच में पता चला कि गाड़ी पर कुल 55 चलन है। जिनमें 49 चालान लंबित है। यातायात प्रभारी ने चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को 3 महीने के लिए निलंबित कर दिया। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌