
UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक कमरे में पति-पत्नी और दो बच्चों की लाशें मिलने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से मिले युवक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है। यह वीडियो युवक ने वारदात से पहले बनाया था। इसमें युवक ने अपना दर्द और गुस्सा बयां किया है।
बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी इंद्रपाल दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। जबकि उसकी पत्नी निशा अपने 12 और 8 साल के दो बच्चों प्रवेश और जाह्नवी के साथ गांव में ही रहती थी। चार दिन पहले ही इंद्रपाल दिल्ली से गांव आया था। ग्रामीण बताते हैं कि दोपहर करीब तीन बजे एक शख्स की नजर उसकी झोपड़ी पर पड़ी. यहां इंद्रपाल फांसी से लटकता दिखाई दिया। इसके बाद अंदर पहुंचे और मंजर देखकर होश उड़ गए। उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की लाशें बेड पर पड़ी थीं, जिनको कपड़ों से ढका गया था।
'अंदर पहुंचे तो मंजर देखकर होश उड़ गए'
वारदात से पहले बनाए गए वीडियो में इंद्रपाल कहता है, "घर में दो लोग आते थे, उनकी वजह से मेरा घर बर्बाद हो गया। मैंने गलत देखा तो गलत कर दिया।" इंद्रपाल के मिले वीडियो के अनुसार उसे पत्नी के दो लोगों से अवैध संबंध होने का शक था। गांव के ही दो लोगों का वीडियो में उसने नाम भी लिया है। यह दोनों लोग उसके घर आते-जाते थे। इसी दौरान एक दिन उसने कुछ ऐसा देख लिया। जिसके बाद उसने पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगा ली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत की आवाज व सन्नाटा रहने से मोहल्ले के लोगों ने बस्ती के अंदर पुराने मकान में रहने वाले उसके पिता मथुरा प्रसाद को जानकारी दी। इस पर इंद्रपाल छोटा भाई सुभाष जब घर पहुंचा तो जमीन में भाभी, भतीजे व भतीजे के शव पड़े था। वही भाई का शव फांसी पर लटका रहा था।
बरौर थाना पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स पहुंची
ग्रामीणों से मिली सूचना पर बरौर थाने की पुलिस के साथ ही 3, 4 अन्य थानों की फोर्स पहुंची. इसके बाद एसपी भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने फॉरेंसिक टीम के साथ कानपुर जोन की फॉरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया। मौके से पुलिस को इंद्रपाल के मोबाइल से वो वीडियो मिला, जिसमें उसने अपना दर्द और गुस्सा बयां किया था।
इस मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। यहां इंद्रपाल का फांसी से लटकता और बेड पर उसकी पत्नी और बच्चों के शव मिले. मामले की जांच की जा रही है।
क्षेत्रीय लोगों से सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर आईजी प्रशांत कुमार, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, सीओ डेरापुर रवीकांत गोंड, बरौर सट्टी राजपुर डेरापुर सहित कई थानों की फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू की। जबकि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं।
आईजी रेज कानपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान अभी तक जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार पति- पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर पति ने पहले पत्नी व दो बच्चों की हत्या करी है। फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Updated on:
15 Apr 2023 09:54 pm
Published on:
15 Apr 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
