26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News : इंद्रपाल को पता चल गई थी पत्नी की हकीकत, फिर किया ऐसा कि सन्न रह गए पुलिसवाले

UP News : कानपुर देहात में एक युवक पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी पर झूल गया। मौके पर पहुंची पुलिस को एक वीडियो मिला है। जो पति ने वारदात से पहले बनाया था। इसमें उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

3 min read
Google source verification
kanpur dehat news

UP News : उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक कमरे में पति-पत्नी और दो बच्चों की लाशें मिलने से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को घटनास्‍थल से मिले युवक के मोबाइल में एक वीडियो मिला है। यह वीडियो युवक ने वारदात से पहले बनाया था। इसमें युवक ने अपना दर्द और गुस्सा बयां किया है।

बरौर थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव निवासी इंद्रपाल दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था। जबकि उसकी पत्नी निशा अपने 12 और 8 साल के दो बच्चों प्रवेश और जाह्नवी के साथ गांव में ही रहती थी। चार दिन पहले ही इंद्रपाल दिल्ली से गांव आया था। ग्रामीण बताते हैं कि दोपहर करीब तीन बजे एक शख्स की नजर उसकी झोपड़ी पर पड़ी. यहां इंद्रपाल फांसी से लटकता दिखाई दिया। इसके बाद अंदर पहुंचे और मंजर देखकर होश उड़ गए। उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की लाशें बेड पर पड़ी थीं, जिनको कपड़ों से ढका गया था।

यह भी पढ़ें : 40 साल पहले ही खत्म हो जाता अतीक, जब गुरु से ली थी दुश्मनी, इस चाल ने बना दिया खूंखार

'अंदर पहुंचे तो मंजर देखकर होश उड़ गए'
वारदात से पहले बनाए गए वीडियो में इंद्रपाल कहता है, "घर में दो लोग आते थे, उनकी वजह से मेरा घर बर्बाद हो गया। मैंने गलत देखा तो गलत कर दिया।" इंद्रपाल के मिले वीडियो के अनुसार उसे पत्नी के दो लोगों से अवैध संबंध होने का शक था। गांव के ही दो लोगों का वीडियो में उसने नाम भी लिया है। यह दोनों लोग उसके घर आते-जाते थे। इसी दौरान एक दिन उसने कुछ ऐसा देख लिया। जिसके बाद उसने पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर खुद फांसी लगा ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर से किसी भी प्रकार की कोई बातचीत की आवाज व सन्नाटा रहने से मोहल्ले के लोगों ने बस्ती के अंदर पुराने मकान में रहने वाले उसके पिता मथुरा प्रसाद को जानकारी दी। इस पर इंद्रपाल छोटा भाई सुभाष जब घर पहुंचा तो जमीन में भाभी, भतीजे व भतीजे के शव पड़े था। वही भाई का शव फांसी पर लटका रहा था।

यह भी पढ़ें : असद का चेहरा नहीं देख पाया अतीक तो बदल गए सुर, पुलिसवालों से कही ये बात

बरौर थाना पुलिस के साथ कई थानों की फोर्स पहुंची
ग्रामीणों से मिली सूचना पर बरौर थाने की पुलिस के साथ ही 3, 4 अन्य थानों की फोर्स पहुंची. इसके बाद एसपी भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने फॉरेंसिक टीम के साथ कानपुर जोन की फॉरेसिंक टीम को भी मौके पर बुलाया। मौके से पुलिस को इंद्रपाल के मोबाइल से वो वीडियो मिला, जिसमें उसने अपना दर्द और गुस्सा बयां किया था।

यह भी पढ़ें : असद के साथ मंच पर दिखा बसपा का ये बड़ा नेता, जानिए क्या है वायरल फोटो का सच?

इस मामले में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। यहां इंद्रपाल का फांसी से लटकता और बेड पर उसकी पत्नी और बच्चों के शव मिले. मामले की जांच की जा रही है।

क्षेत्रीय लोगों से सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर आईजी प्रशांत कुमार, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, सीओ डेरापुर रवीकांत गोंड, बरौर सट्टी राजपुर डेरापुर सहित कई थानों की फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू की। जबकि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं।

यह भी पढ़ें : कानपुर देहात के 70 घरों वाले इस गांव का क्यों पड़ा अनोखा नाम, जानते हैं इसका इतिहास?

आईजी रेज कानपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि जांच के दौरान अभी तक जो जानकारी मिली है। उसके अनुसार पति- पत्नी के बीच विवाद हो गया था। जिससे नाराज होकर पति ने पहले पत्नी व दो बच्चों की हत्या करी है। फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।