8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

1 July से बदल रहे बैंक के नियम, ATM Cash withdrawal के बढ़ेंगे charges, बीएसबीडी खाताधारक जान लें सभी बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (SBI) 1 जुलाई से अपने एटीएम (ATM) और बैंक शाखाओं से नकद निकासी (Cash Withdrawal) के नियमों और शुल्कों में बदलाव लाने जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Bank ATM

Bank ATM

कानपुर. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (SBI) 1 जुलाई से अपने एटीएम (ATM) और बैंक शाखाओं से नकद निकासी (Cash Withdrawal) के नियमों और शुल्कों में बदलाव लाने जा रहा है। नए चार्जेस एसबीआई के बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (बीएसबीडी) (BSBD) खाताधारकों के लिए होंगे। यूपी के भी तमाम लोगों के एसबीआई में यह खाते हैं। एटीएम से नकद निकासी पर शुल्क (Cash Withdrawal Charges) से लेकर चेकबुक (Cheque Book) और नॉन-फाइनेंशियल लेन-देन (Non-Financial Transactions) तक में क्या बदलाव आने जा रहे हैं, आईये जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Whatsapp से जनरेट होगा Electricity Bill, जानें पूरा तरीका

एसबीआई बीएसबीडी अकाउंट स्कीम देश के शीर्ष ऋणदाता द्वारा गरीब लोगों को बिना किसी शुल्क के बचत शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए लाई गई थी। विशेष रूप से, बीएसबीडी खाताधारकों के लिए कोई मिनिमम या मैक्सिमम बैलेंस की आवश्यकता नहीं होती। बीएसबीडी खाताधारकों को रुपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड (Rupay ATM-cum-debit card) जारी किया जाता है। केवाईसी (KYC) दस्तावेजों के साथ कोई भी भारतीय नागरिक एसबीआई में बीबीएसडी खाता खोल सकता है।

ये भी पढ़ें- 30 जून के बाद नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन लेन देन, SBI ने जारी की महत्वपूर्ण जानकारी

नकद निकासी पर लगेगा शुल्क-
बीएसबीडी खाताधारक हर महीने एटीएम और बैंक शाखाओं से चार बार मुफ्त में नकद निकासी का लाभ उठा सकेंगे। लेकिन फ्री लिमिट के बाद एसबीआई हर ट्रांजेक्शन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लेगा। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कैश निकासी पर लगने वाला शुल्क होम ब्रांच, एटीएम और नॉन-एसबीआई एटीएम पर लागू होंगे।

चेकबुक पर यह होंगे चार्जेस-
वहीं बीबीएसडी खाताधारकों को वित्तीय वर्ष में एसबीआई कुल 10 चेक लीव्स देगा। उसके बाद, चेक प्रदान करने के लिए एसबीआई द्वारा एक निश्चित शुल्क लिया जाएगा।

1) 10 चेक के लीव्स के लिए बैंक 40 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

2) 25 चेक लीव्स के लिए बैंक 75 रुपये और जीएसटी चार्ज करेगा।

3) इमरजेंसी चेकबुक (10 चेक के लीव्स) के लिए 50 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लिया जाएगा।