8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार चुरा नेपाल में बेचने वाले के साथ मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मारी गोली

Kanpur Gujaini police encounter कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में कार चुरा कर नेपाल में बेचने वाले के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रुकने का इशारा किया। जिस पर कार चोर ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

2 min read
Google source verification
पुलिस की गिरफ्त में कार चोर

Kanpur gujaini police encounter कानपुर में ईको कार चुराने वाले के साथ हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गोली लगी। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में कार चोर ने बताया कि उसने गाड़ी को नेपाल में बेच दिया। घटना के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि मुखबिर कार चोर की लोकेशन मिली। पुलिस ने घेर बंदी किया।‌ रुकने को कहा तो कार चोर ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में कार चोर को गोली लगी। पूछताछ की जा रही है। घटना गुजैनी थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: School closed: जिलाधिकारी के निर्देश पर 15 फरवरी तक विद्यालय को बंद, देखें क्या कहता है आदेश?

उत्तर प्रदेश के कानपुर के गुजैनी थाना क्षेत्र में बीते 3 जनवरी ईको कार चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने कार को बरामद करने के लिए टीम का गठन किया था। विवेचना के दौरान दो नाम सामने आए थे। जिसमें सौरभ सिंह और मंगल शामिल है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके सौरभ सिंह को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

क्या कहते हैं अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण?

अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण महेश कुमार ने बताया कि 3 जनवरी को ईको कार चोरी हो गई थी। गाड़ी की खोज में टीमें लगाई गई थी। इसमें दो लोगों के नाम सामने आए थे। जिसमें मंगल और सौरभ राठौर शामिल है। मुखबिर से सौरभ राठौर की लोकेशन मिली। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की। सौरभ राठौर को रुकने के लिए कहा गया तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सौरभ राठौर को गोली लगी। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि गाड़ी को नेपाल में बेचा गया है। उसी का पैसा लेने के लिए जा रहा था। अभी पूछताछ चल रही है।