1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा प्रत्याशी Naseem Solanki के खिलाफ फतवा जारी, दिवाली के दिन मंदिर में की थी पूजा

Naseem Solanki: सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फतवा जारी की है।

2 min read
Google source verification
Naseem Solanki

Sisamau SP Candidate Naseem Solanki: कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी किया गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है।

'इस्लाम में मूर्ति पूजा वर्जित है'

मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फतवा जारी करते हुए कहा कि नसीम सोलंकी शरीयत के मुजरिम हैं। उन्हें तौबा करना चाहिए और दोबारा कलमा पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा, "इस्लाम में मूर्ति पूजा वर्जित है। अगर कोई अपनी इच्छा से ऐसी पूजा करता है तो उस पर सख्त नियम लागू होते हैं। अगर महिला ने अनजाने में ऐसा किया है, तो वह शरिया की नजर में दोषी है और उसे पश्चाताप करना चाहिए।"

नसीम सोलंकी ने दीपावली के दिन की थी पूजा

दरअसल, नसीम सोलंकी ने दीपावली के दिन शिव मंदिर में पूजा अर्चना की थी। इसके बाद उन्होंने दीप भी जलाए थे। शिव मंदिर में जलाभिषेक और दीप दान का वीडियो वायरल होने के बाद उन पर सवाल उठाए गए।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद का पलटवार, बोले- खबरों के लिए करते हैं राजनीतिक बयानबाजी

सीसामऊ सीट पर होगा उपचुनाव

बता दें कि सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, इस सीट से समाजवादी पार्टी ने नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। उनके पति इरफान सोलंकी ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव में ने जीत दर्ज की थी। इरफान सोलंकी को एक मामले में सात साल की सजा सुनाई गई है, जिसके बाद उनकी विधायकी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था। फिलहाल नसीम सोलंकी ने मंदिर पर जाने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन मौलवी और भाजपा लगातार उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नमो भारत ने बहनों को दी सौगात, भाई दूज पर दो घंटा ज्यादा चलेगी ट्रेन

13 नवंबर को होगा मतदान

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। मिल्कीपुर की सीट पर पिटीशन होने की वजह से यहां के लिए चुनाव की तारीखें तय नहीं हुई हैं। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे, जबकि 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।