
अगस्त महीना छुट्टियां लेकर आ रहा है। शनिवार और रविवार के अतिरिक्त अन्य कई छुट्टियां मिल रही है। जिसे 2024 के कैलेंडर में सार्वजनिक अवकाश के रूप में पहले से ही घोषित किया जा चुका है। इस महीने स्वतंत्रता दिवस के साथ रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्यौहार पड़ रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऑफिस में झंडारोहण में शामिल होना अनिवार्य है। इस महीने कुल 12 छुट्टियां मिल रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्योग धंधे बंद रहते हैं।
अगस्त महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधती है। 2024 में 19 अगस्त सोमवार के दिन रक्षाबंधन का त्योहार पड़ रहा है और 18 अगस्त रविवार का दिन है। ऐसे में लगातार दो दिनों की छुट्टी मिल रही है। एलआईसी में यह छुट्टी लगातार 3 दिन की है। क्योंकि यहां पर शनिवार को भी बंद रहता है।
अगस्त महीने में जन्माष्टमी भी पड़ रही है। जो इस बार 26 अगस्त को है। यह दिन भी सोमवार को पड़ रहा है। इसके पहले 25 अगस्त रविवार की भी छुट्टी मिल रही है। 24 अगस्त महीने का चौथा शनिवार है। इसलिए एलआईसी के साथ बैंकों में भी अवकाश रहेगा। ऐसे में लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिल रही है।
15 अगस्त को राष्ट्र स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस दिन सभी उद्योग-धंधे, दुकान आदि बंद रहेंगे। राष्ट्र राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा। इसके अतिरिक्त चार रविवार पड़ रहे हैं। एलआईसी कर्मचारियों को 5 दिनों की अतिरिक्त छुट्टी मिलेगी क्योंकि इस महीने पांच शनिवार पड़ रहे हैं।
Published on:
01 Aug 2024 06:03 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
