
India will shortly deploy new Israeli heron drones in Ladakh and LAC sector
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. आईआईटी कानपुर ( IIT-Kanpur ) ने एंटी-ड्रोन तकनीकों के समाधान खोजने के लिए इनोवेशन हब लॉन्च किया है। इस हब ( C3iHub) के होने के बाद हम ड्रोन और साइबर सुरक्षा में आधुनिक बन जाएंगे। नई तकनीक आम जनता के साथ-साथ उद्योग और सरकार की डिजिटल संपत्तियों की रक्षा करने में सहायक साबित होगी।
भारत के पड़ोसी देशों जैसे चीन से बढ़ते खतरों का मुकाबला करने के लिए सरकार की ओर से मेक-इन इंडिया साइबर सुरक्षा समाधानों को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी क्रम में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने यह सफलता प्राप्त की है। सरकार रेलवे, बैंकिंग, बिजली और दूरसंचार जैसे देशों के सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए मेक इन इंडिया उपकरण को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। IIT-कानपुर का C3i Hub साइबर सुरक्षा स्टार्ट-अप के एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है जो विश्व स्तर के नवाचारों के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगा। IIT कानपुर के C3iHub द्वारा समर्थित स्टार्ट-अप साइबर सुरक्षा, विकासशील सेवाओं और उत्पादों पर कई नवाचार लाएंगे और उन डिजाइनों पर ध्यान केंद्रित करेंगे जिनका उपयोग भारत के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए किया जाएगा।
इनमें से बड़ी संख्या में स्टार्ट-अप एंटी ड्रोन तकनीक के निर्माण पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसे देश की सीमा पर महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। जम्मू अक्सर ड्रोन का प्रयोग अब हमलों में किया जा रहा है। इन घटनाओं को देखते हुए सरकार ड्रोन-विरोधी तकनीक पर ध्यान दे रही थी। इसी क्रम में अब यह तकनीक विकसित की गई है।
Published on:
24 Jul 2021 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
