
कानपुर. रेलवे कोहरे के चलते तीन माह तक 20 ट्रेनों का संचालन नहीं करेगा। एक दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 के मध्य इन ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इसमें महानंदा एक्सप्रेस, अजमेर सियालदाह, गोरखपुर एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही आनंद विहार, भागलपुर एक्सप्रेस और कामाख्या एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डा शिवम शर्मा ने कहाकि, आरक्षण करा चुके यात्री रिफंड ले सकते हैं।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त :-
05483.05484 महानंदा एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च तक
02987.02988 अजमेर सियालदह एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च
02595.02596 गोरखपुर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक
05039.05040 कासगंज एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
05083.05084 छपरा.फर्रुखाबाद एक्सप्रेस दो दिसंबर से दो मार्च
05067.5068 बांद्रा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक
05117.05118 छपरा.मथुरा एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी
04005.04006 लिच्छवी एक्सप्रेस एक दिसंबर से दो मार्च
04217.04218 ऊंचाहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से एक मार्च तक
04309.04310 उज्जैन एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक।
इन ट्रेनों के फेरे हुए कम :-
02549 आनंद विहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 27 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से बुधवार, शुक्रवार, रविवार को नहीं चलेगी
02550 आनंद विहार एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 1 मार्च तक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
02367 भागलपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर से 24 फरवरी तक मंगलवार और गुरुवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
02368 भागलपुर एक्सप्रेस एक दिसंबर से 25 फरवरी तक मूल स्टेशन से बुधवारए शुक्रवार को नहीं चलेगी
04412 आनंदविहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी तक बुधवार को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
04411 आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक हर गुरुवार अपने मूल स्टेशन से निरस्त रहेगी
05025 मऊ एक्सप्रेस सात दिसंबर से 22 फरवरी के बीच हर मंगलवार अपने मूल स्टेशन से निरस्त रहेगी
05026 मऊ एक्सप्रेस 10 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से शुक्रवार को नहीं चला करेगी
05159 दुर्ग एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक हर बुधवार शुक्रवार और रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चला करेगी
05160 दुर्ग एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच हर गुरुवार शनिवार और सोमवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
02571 आनंद विहार एक्सप्रेस एक दिसंबर से 27 फरवरी के बीच हर बुधवार रविवार को मूल स्टेशन से नहीं चलेगी
02572 आनंद विहार एक्सप्रेस दो दिसंबर से 28 फरवरी के बीच मूल स्टेशन से सोमवार और गुरुवार को नहीं चलेगी
02226 कैफियत एक्सप्रेस एक दिसंबर से 26 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से बुधवार, शनिवार नहीं चलेगी
02225 कैफियत एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी के बीच अपने मूल स्टेशन से हर गुरुवार, रविवार को नहीं चलेगी।
Published on:
23 Oct 2021 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
