6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ करीबियों पर भी ईडी का छापा, कर रही पूछताछ

इरफान सोलंकी के नजदीकियों के घर पर ईडी ने आज छापा मारा। जिन पर जून 2022 में हुई कानपुर हिंसा के साथ इरफान सोलंकी के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का भी आरोप है। ईडी पूछताछ कर रही है। ‌

less than 1 minute read
Google source verification
सपा विधायक इरफान सोलंकी के साथ करीबियों पर भी ईडी का छापा

कानपुर में ईडी: इरफान सोलंकी और करीबियों पर छापा

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर पर ईडी ने सुबह सुबह ही छापा मारने पहुंच गई। छापा मारने की कार्रवाई यही नहीं रुकी। इरफान सोलंकी के करीबियों के घर भी ईडी ने छापा मारा। जिनमें 2022 में हुई कानपुर हिंसा में फंडिंग करने के आरोपी हाजी वसी और सपा नेत्री नूरी शौकत शामिल है। इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी हाजी वासी की हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी की डायरेक्टर थी। जबकि सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता हिस्ट्रीशीटर शौकत अली 'वाशहस बिल्डर' के नाम से फर्म चलाते थे। जिसमें इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी भी पार्टनर थी।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: कानपुर मंडल के इटावा, कन्नौज, अकबरपुर लोकसभा सीट से इन्हें मिला टिकट

कानपुर हिंसा में फंडिंग करने का आरोपी हाजी वसी की गिनती कानपुर के बड़े बिल्डरों में होती है। 3 जून 2022 को जुम्मे की नमाज के बाद बेकनगंज थाना क्षेत्र के यतीम खाना में हिंसात्मक घटना में आगजनी के साथ पत्थरबाजी हुई थी। पुलिस पर भी पथराव किया गया था। ‌ हिंसा को सुनियोजित बताते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी। हाजीवसी पर हिंसा के लिए फंडिंग करने का आरोप लगा था। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए कई बिल्डिंगों को सील कर दिया।

नूरी शौकत पर फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप

सपा नेत्री नूरी शौकत के घर पर भी ईडी ने आज छापा मारा है। जिस पर इरफान सोलंकी के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाने का आरोप है। फर्जी आधार कार्ड से ही इरफान सोलंकी के लिए हवाई जहाज का टिकट बुक करने का आरोप है। छापामार कार्रवाई के दौरान ईडी दस्तावेजों को खंगाल रही है। साथ ही शौकत अली और नूरी शौकत से पूछताछ भी कर रही है।