8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, लगे जमकर नारे, बटेंगे तो कटेंगे का नारा भी गूंजा

कानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो में जन सैलाब उमड़ा।‌ इस मौके पर भी 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा एक बार फिर सामने आया। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संक्षिप्त संबोधन भी रहा।

2 min read
Google source verification
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो की झलक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रोड शो की झलक

Kanpur Chief Minister Yogi Adityanath Road show उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो किया। इस मौके पर जमकर नारे लगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर आईटीआई ग्राउंड में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा। जहां से वह रोड शो के लिए रवाना हुए। हेलीपैड पर भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 विधानसभा चुनाव में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा भी शामिल है। यहां से पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी को एमपी एमएलए कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी चली गई थी। अब नए सिरे से चुनाव हो रहा है।

यह भी पढ़ें: जिस महिला के अपहरण के मामले में दो भाई जेल में, एक इंस्पेक्टर सस्पेंड, 17 महीने बाद वह वापस आई

उत्तर प्रदेश के कानपुर के सीसामऊ विधानसभा के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। जिसमें बीजेपी से रमेश अवस्थी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रोड शो करने के लिए पहुंचे। रोड शो के दौरान अपने संक्षिप्त संशोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया। बोले 20 नवंबर को इस बात का ध्यान रखना है। इस मौके पर जनता ने उत्साह में योगी मोदी कमल का फूल का नारा लगाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जय श्री राम के साथ अपना संबोधन समाप्त किया। ‌‌

भाजपाइयों में गजब का उत्साह दिखा

रोड शो के दौरान महिलाओं का जोश देखते बन रहा था। कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे व सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने विशेष प्रकार की साड़ी पहन कर रोड शो में भाग लिया। इस मौके पर भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी भी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पार्टी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी सांसद रमेश अवस्थी, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पार्टी के पदाधिकारी आदमी मौजूद थे। रोड शो रामबाग चौराहे से लेनिन पार्क रोड होते हुए संगीत सिनेमा किराए तक पहुंचा।