
कानपुर की बसों में अब क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया जाएगा। मशीन से स्कैन करके यात्री टिकट ले सकेंगे। UPI के अलावा पेटीएम, गूगल-पे, फोन-पे, भीम एप भी बसों में चलेगा। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। टिकट लेने में जो दिक्कतें आती थी, उनसे छुटकारा मिलेगा।
इस तरह काम करेगी मशीन
बस कंडक्टर को जो मशीनें मिली हैं। उसमें यात्री से पूछकर कंडक्टर टिकट मशीन में रूट वाला बटन दबाएगा। बटन दबाते ही मशीन में वहां का कोड आ जाएगा। इससे किराया मशीन की स्क्रीन पर दिखेगा और उस रूट का QR कोड आ जाएगा। यात्री कोड को अपने फोन से स्कैन कर डिजिटली पेमेंट कर देगा। जिसके बाद उसको टिकट दे दिया जाएगा।
881 कंडक्टर्स को दिए सिम
रोडवेज अधिकारियों ने बताया, “रीजन के 881 कंडक्टर्स को सरकारी मोबाइल सिम एलॉट कर दिया गया है। यह सिम इलेक्ट्रिॉनिक टिकट मशीन में लगाई जाएगी। जिसके जरिए कंडक्टर्स पैसेंजर्स से क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन पेेमेंट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन एसी बसों के साथ नॉन एसी बसों में भी रिस्पांस अच्छा मिला है।
रोज कई शिकायतें होती थीं दर्ज
रोडवेज बस के आरएम यानी रीजनल मैनेजर लव कुमार ने बताया, "पेसेंजर्स अपने बचे पैसे लिए बिना ही बस से उतर जाते थे। फिर अपने पैसे मांगने के लिए शिकायतें दर्ज कराते थे। ज्यादातर यात्रियों के पास कोई जानकारी नहीं होती। न ही डिपो की और न ही बस का कोई नंबर पता होता है। जनवरी से नवंबर तक 287 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई है। जिसमें 16 यात्रियों को ही पैसा वापस मिला है।
Published on:
10 Dec 2022 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
